विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2022

गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, लोग बोले- बिना खर्च एन्जॉय करें Watersports

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया.

गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, लोग बोले- बिना खर्च एन्जॉय करें Watersports
गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात

अगर आप गुरुग्राम (Gurugram) में रहते हैं और लगातार बारिश और सड़कों पर जलभराव के बीच पीक आवर्स के दौरान काम से घर जाना पड़ता है, तो आपका सम्मान किया जाना चाहिए. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया.

कैब वालों की आसमान छूती कीमतों और ऑटोवालों द्वारा मांगे गए मनचाहे किराए की वजह से गुरुग्राम के लोगों को घर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफ़िक में फंसे लोगों ने सड़कों की विनाशकारी स्थिति को गंभीरता से लेने के साथ ही उसका मज़ाक भी बनाया. और सड़कों पर जलभराव के साथ ही ट्विटर पर भी मज़ेदार मीम्स और वीडियोज की बाढ़ आ गई है. लोग ट्विटर पर क्लिप्स और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

खराब बुनियादी ढांचे और बेंगलुरू जैसी भयानक सड़कों की तुलना करने से लेकर, लोग अपने ट्वीट में अधिकारियों को टैग करने और इस मुद्दे को अपने संज्ञान में लाने से पीछे नहीं हटे.

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, गिरने के बाद भी लड़ते रहे लड़के

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com