गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा (Sabarkantha) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. साबरकांठा जिले का तालोड (Talod) में बवंडर देखा गया. सोशल मीडिया पर इस बवंडर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना 30 सितंबर की है. एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: जब महात्मा गांधी को 5-5 रुपये में बेचना पड़ा था अपना ऑटोग्राफ, जानिए क्या थी वजह
वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव से कुछ ही दूरी पर बवंडर दिख रहा है. इस वीडियो को कुछ ही दूरी से रिकॉर्ड किया गया है. पास में ही कुछ घर बने हैं और लोग काम कर रहे हैं. कुछ ही दूरी पर बवंडर नजदीक आता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Dr. Herbert Kleber Google Doodle: डॉ. हरबर्ट क्लेबर ऐसे छुड़वाते थे नशे की लत, जानिए खास बातें
देखें VIDEO:
#WATCH A tornado-like cloud formation developed in Sabarkantha district's Talod area yesterday, caused severe damaged to farms in the area. No loss of life was reported. pic.twitter.com/TJtxSmohnW
— ANI (@ANI) October 1, 2019
ANI के मुताबिक, बवंडर से खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है. राहत की बात यह रही कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एएनआई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार व्यूज के साथ 50 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं