गुजरात (Gujarat) के एक गांव (Madhavpur) में एक शेर और लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर इंटरनेट डरा हुआ है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात के माधवपुर गांव में शेर को तेज रफ्तार में दौड़ते दिखाया है वहीं गांव के लोग देखकर घबराकर भाग रहे हैं. शेर ने गांव के लोगों पर अटैक करने के बजाय सीधे निकल गया.
देखें Video:
Imagine someone charging at you at 80kmp
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 7, 2020
Even Usain Bolt can't escape( Average speed-38kmp)from a charging lion. In such a situation, where will u find tolerance for each other other than India? Video from Madavpur village of Gujurat( VC-SM) pic.twitter.com/PLyOMq6oDv
सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सोचिए क्या होगा जब आप पर शेर 80 की रफ्तार से भागते हुए आए. मतलब उसेन बोल्ट से भी तेज. ये वीडियो गुजरात के माधवपुर का है.''
लॉस एंजिल्स में मेट्रो ट्रेन ने BMW कार के उड़ाए परखच्चे, फिर भी बच गया ड्राइवर, देखें VIDEO
कमेंट सेक्शन में लोगों ने पूछा कि शेर सुरक्षित है, सुशांत नंदा ने कमेंट में जवाब देते हुए कहा कि शेर पूरी तरह से सुरक्षित है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
Is the lion safe ??
— Trusna Meher (@AiyanaAsin) March 7, 2020
Pretty safe.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 7, 2020
Amazing! Leopards though as it's been shown time and time again, aren't as lucky as that lioness!
— Srinivas Duvvuri (@s_duvvuri) March 9, 2020
Lucky day for me ,saw a leopard today early morning today 1 :30 am near Naina Range, Nainital, not able to record as I was driving. It was a very clear sight as I let the big cat pass through the road.
— Puneet Tyagi (@puneet89tyagi) March 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं