गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पति कथित गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी-2' देखने पहुंचा. पत्नी को पता चला तो उसने सिनेमा हॉल में आकर जमकर बवाल काटा. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उनके एक परिचित का कॉल आया और बताया कि उनके पति सिनेमा हॉल में 'मर्दानी -2' देखने आए हैं.
Christmas 2019: गोवा ट्रैफिक पुलिस बनी Santa Claus, जिसने नहीं पहना हेलमेट उनको रोककर किया ऐसा...
महिला को पहली बार में बड़ी बात नहीं लगी. लेकिन, जब कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ एक 35 वर्षीय महिला है. तो पत्नी को तुरंत शक हो गया. उन्होंने खुद जांच करने का फैसला किया और थियेटर में आ गईं. सिनेमा हॉल में उनका पति फिल्म को एन्जॉय कर रहा था.
पत्नी ने पति को मूवी हॉल के कॉर्नर सीट पर बैठा पाया. जहां पति के साथ पास में एक महिला बैठी थी और दोनों रोमांस कर रहे थे. महिला ने पति पर अपना गुस्सा निकालने का फैसला किया और जनता की नजरों को खींचने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. जब दूसरी महिला ने हस्तक्षेप किया तो पत्नी ने उसके बाल पकड़े और पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद पत्नी ने पुलिस को बुलाया और उन्हें अपने पति की बेवफाई के बारे में बताया.
ब्रिज के नीचे फंस गया प्लेन, निकलाने के लिए ट्रक ड्राइवर के छूटे पसीने, तस्वीरें हुईं Viral
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पति ने पहले 'दबंग-3 ' का टिकट खरीदा था. जब उसने देखा कि सिनेमा हॉल भरा हुआ है तो उसने 'मर्दानी-2' की टिकट खरीदी. सिनेमा हॉल खाली होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म की टिकट खरीदी थी.
तीनों को काउंसलिंग के बाद पुलिस ने वापस भेज दिया क्योंकि महिला ने अपने पति पर कोई मामला दर्ज नहीं करने का फैसला किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं