सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हाथियों (Elephant) के झुंड का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में बहुत सारे हाथी सड़क पार करते हुए जंगल में जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जितनी हाथी आप देख रहे हैं शायद ही एक साथ किसी ने इतनी सारी हाथी देखी होगी. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हाथी सबसे अनुशासित जानवर होते हैं'.
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो देख सकते हैं कि हाथियों का एक बड़ा झुंड बेहद ही अनुशासित तरीके से लाइन बनाकर सड़क पार कर रहा है. इस वीडियो में जिस तरीके से हाथियों का यह झुंड चल रहा है आपको इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपने स्कूल टाइम की जरूर याद आ जाएगी. आपको बता दें कि यह वीडियो कुछ महीने पुरानी है.
The most disciplined family walk. Filmed in feb. pic.twitter.com/G08ktdasHl
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) June 12, 2020
आपको बता दें कि हाथी के इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो पर 90 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही साथ 600 से अधिक रिट्वीट और 6 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह कितना सुंदर है.
What good about elephant is that each n every one has a respect Nd they follow each other bcoz they knw they have to live their life together only.
— &hweta (@sinha_gudiya) June 12, 2020
Much more discipline comparatively human gathering.
— krishnaa (@kmkrishnaaa) June 12, 2020
Happy to see this...😍😍
— suthagaran karna (@suthagarankarna) June 12, 2020
Humans need to learn
— Sneha (@connectsneha) June 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं