विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

शादी में दूल्हे ने भोजपुरी गाने पर उछल-उछल कर किया ऐसा डांस, देखने वाले नहीं रोक पाए हंसी

दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने ‘लहरिया लूटा ए राजा’ पर इस दूल्हे 'राजा' का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

शादी में दूल्हे ने भोजपुरी गाने पर उछल-उछल कर किया ऐसा डांस, देखने वाले नहीं रोक पाए हंसी
भोजपुरी गाने पर डांस कर दूल्हे ने उड़ा दिया गर्दा

भोजपुरी गानों की धुन ही ऐसी होती है कि सुनकर किसी का भी थिरकने को मन कर जाए. ऐसे में एक दूल्हा भी खुद को रोक नहीं पाया और अपनी ही शादी में वह कूद-कूद कर नाचने लगा. दूल्हे का स्टाइल और डांस स्टेप्स देख लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही. दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने ‘लहरिया लूटा ए राजा' पर इस दूल्हे राजा का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दूल्हे ने उड़ा दिया गर्दा

Krishna Thakre नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में मेरून कलर की शेरवानी पहने दूल्हा बारात के लिए जा रहा होता है, तभी उसके दोस्त यार भोजपुरी गाने लहरिया 'लूटा ए राजा' पर डांस शुरू कर देते हैं. पहले तो दूल्हा अपनी जगह पर खड़े-खड़े ही थिरकता है. पास खड़ी बहन दूल्हे को रोकती है, लेकिन फिर दोस्त आकर उसे खींच लेते हैं. इसके बाद तो दूल्हे राजा जो उछल-उछल कर डांस स्टेप्स दिखाते हैं उन्हें देखकर बाराती भी हंसे बिना नहीं रह पाते. अपने धुन में झूमते इस दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स भी इस पर आए हैं. दूल्हा का ये बिंदास अंदाज देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे ब्रेक डांसर बता रहा है, तो कोई इसे ओवर एक्साइटेड. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लगता है शादी चढ़ गई है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ऐसी नौटंकी कौन करता है भाई'.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com