Social Media Viral Video: प्यार, ममत्व और भावनाएं को समझना है तो सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो को देखिए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हम अगर किसी को प्यार और सम्मान देते हैं, तो वो भी हमें देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दादी मां एक लंगूर को प्यार कर रही हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है.
देखें वायरल वीडियो
This old mother used to give bread to the Gray langurs, also called Hanuman langurs every morning, due to illness, she could not give bread for two days, so the langur himself came to her to know about her condition.https://t.co/OCNGx08Cpb pic.twitter.com/kmTmO3Nm6x
— Ravi Karkara (@ravikarkara) February 3, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर एक बुजुर्ग महिला के पास आकर बैठा हुआ है. वीडियो के कैप्शन के आधार पर, दादी मां रोज़ लंगूर को रोटी खिलाती थीं. 2 दिन से बीमार होने के कारण लंगूर को रोटी नहीं दी. ऐसे में लंगूर खुद उनसे मिलने आ गया. इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार, लंगूर को दादी मां हनुमान कह कर पुकारती हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @ravikarkara नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. ख़बर लिखे जाने तक 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जानवर भी हमसे प्रेम करते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं