विज्ञापन

पीली शिफॉन साड़ी में लड़की ने बिखेरा अदाओं का जादू, सफेद कुर्ता-पजामे में पार्टनर के साथ मिलाई ताल से ताल

वीडियो में दो डांसर्स साथ में पेयर होकर अभी न जाओ छोड़कर...गाने पर बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल क्लासिकल डांस करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

पीली शिफॉन साड़ी में लड़की ने बिखेरा अदाओं का जादू, सफेद कुर्ता-पजामे में पार्टनर के साथ मिलाई ताल से ताल
अभी न जाओ छोड़कर गाने पर कपल का ग्रेसफुल क्लासिकल डांस, लड़की के एक्सप्रेशंस ने लूटा दिल

Couple Graceful Classical Dance: सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो डांसर्स 'अभी न जाओ छोड़कर' जैसे क्लासिक रोमांटिक गाने पर खूबसूरत क्लासिकल डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लड़की ने पीली रंग की शिफॉन साड़ी पहनी हुई है और उसके एक्सप्रेशंस इतने कमाल के हैं कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं, उसका डांस पार्टनर सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर बेहद शालीनता और डिसेंसी के साथ डांस करता नजर आता है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री, भाव-एक्सप्रेशन और मूव्स इतने सिंक्रोनाइज्ड हैं कि देखने वालों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. खासकर लड़की के एक्सप्रेशंस दर्शकों के दिल को छू जाते हैं. कई लोगों ने तो उसे फिल्मी अदाकारा से भी बेहतर बता दिया है.  

यहां देखें वीडियो

कपल ने किया अद्भुत डांस (graceful couple dance)

गाने की सॉफ्टनेस और डांसर्स की ग्रेस का मेल इस परफॉर्मेंस को और भी खास बना देता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो दोनों कलाकारों ने न सिर्फ इस गाने को फील किया है, बल्कि उसे आत्मा से जिया है. यह परफॉर्मेंस किसी स्टेज शो या कल्चरल इवेंट का हिस्सा लगती है, जहां दर्शक भी हर मूवमेंट पर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को @SatishTangri नाम के एक यूजर ने शेयर किया है.

अदाएं और अंदाज ने लूटा दिल (romantic duet dance video)

इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं. कला को समझने और जीने वाले ही ऐसा जादू बिखेर सकते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, लड़की की अदाएं और एक्सप्रेशंस ने तो दिल चुरा लिया. तीसरे यूजर ने लिखा, इतना ग्रेसफुल और सिंक में डांस बहुत कम देखने को मिलता है. आजकल जहां डांस में सिर्फ तेज मूव्स और ट्रेंडिंग स्टेप्स पर जोर दिया जाता है, वहीं ये वीडियो एक अलग ही क्लास और फीलिंग लेकर आया है. यह दिखाता है कि जब डांस में आत्मा और भाव हों, तो वह सीधे दिल तक पहुंचता है.

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: