विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2012

रक्षा मंत्रालय का प्रमुख नहीं, 'सिर' होते हैं रक्षामंत्री...

रक्षा मंत्रालय का प्रमुख नहीं, 'सिर' होते हैं रक्षामंत्री...
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं, देश के रक्षामंत्री को रक्षा मंत्रालय का प्रमुख नहीं, 'सिर' कहा जाता है, और मिलिट्री इंटेलिजेंस का अर्थ मिलिट्री खुफिया विभाग नहीं, मिलिट्री की 'बुद्धि' होता है... दरअसल, राजभाषा कहकर पुकारी जाने वाली हिन्दी के प्रचार-प्रसार और उन्नति को लेकर भारत सरकार, और उससे जुड़े लगभग सभी विभाग चाहे जितने दावे करते रहें, वास्तविकता यही है कि सरकार को हिन्दी की कतई परवाह नहीं...

यदि आप सरकारी संस्थान नेशनल इन्फॉर्मैटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा तैयार की गई भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट का जायज़ा लें, तो या तो शर्मिन्दगी महसूस करेंगे, या हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

हमने हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट (http://mod.nic.in) पर जाकर देखा, जिसका मूल होमपेज अंग्रेज़ी में ही है, लेकिन हिन्दी का लिंक भी सबसे ऊपर ही मौजूद है... वह लिंक देखकर खुशी महसूस हुई, लेकिन जब उस पर क्लिक किया, तो सचमुच अफसोस हुआ... दरअसल, यहां हिन्दी की वेबसाइट मौजूद नहीं है, बल्कि अंग्रेज़ी की मूल साइट का ही हिन्दी रूपांतरण करने के लिए उसे सिर्फ गूगल ट्रांसलेशन से जोड़ दिया गया है, जिसने काफी गलत और हास्यास्पद अनुवाद किया है...

उदाहरण के तौर पर रक्षा मंत्रालय की 'तथाकथित' हिन्दी वेबसाइट में रक्षा मंत्रालय की जानकारी देने वाले पेज पर रक्षा मंत्री को मंत्रालय का 'सिर' बताया गया है, क्योंकि अंग्रेज़ी में उन्हें 'Head of the Defence Ministry' लिखा गया है... इसके अलावा भारतीय सशस्त्र सेनाओं और उनके तहत काम करने वाले विभागों के बारे में जानकारी देने वाले पेज पर इंटेलिजेंस (विभाग) को 'बुद्धि' लिखा गया है... इसी वेबसाइट पर भारतीय सेना की पांच रीजनल कमांड को 'पांच क्षेत्रीय आज्ञाएं' कहा गया है...

दरअसल, यहां हिन्दी में साइट बनाने का नाम करने के लिए मशीनी अनुवाद करवाकर अंग्रेजी का 'देवनागरीकरण' करवाया गया है, जिसके कारण लगभग हर पंक्ति में मात्रागत एवं भाषागत अशुद्धियों से भरी पड़ी इस वेबसाइट को देखकर सिर्फ यही मन करता है - या कुछ अन्य मंत्रालयों की वेबसाइटों की तरह बाकायदा हिन्दी वेबसाइट बनाइए, रक्षामंत्री जी, या इसे सिर्फ अंग्रेज़ी में ही रहने दीजिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, रक्षा मंत्रालय की हिन्दी वेबसाइट, वेबसाइटों में हिन्दी, सरकारी हिन्दी वेबसाइट, हिन्दी की दुर्दशा, Hindi Website Of Defence Ministry