विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

जब पिता-पुत्र के रिश्ते को नई दिशा दी 40 साल पुरानी 'शोले' ने...

जब पिता-पुत्र के रिश्ते को नई दिशा दी 40 साल पुरानी 'शोले' ने...
यह स्क्रीनग्रैब यूट्यूब पर Google India द्वारा अपलोड किए वीडियो से लिया गया है
नई दिल्ली: गूगल पहले भी ऐसी-ऐसी लघु फिल्में लाता रहा है, जो दिल को छू जाती हैं और भावनाओं को झकझोर डालती हैं... इस बार भी गूगल इंडिया ने पिता-पुत्र और बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही एक शॉर्ट फिल्म 'द हीरो - ए बॉलीवुड स्टोरी' रिलीज़ की है, जो अनजाने ही आंखों को भिगो देती है...

रविवार को फादर्स डे है, और इस लिहाज़ से बिल्कुल सटीक वक्त पर रिलीज़ हुई यह फिल्म एक बेटे की कहानी है, जो एक छोटे शहर में रहने वाले अपने पिता के रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपने साथ मुंबई चलकर रहने के लिए मनाना चाहता है, लेकिन उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट है एक कसम, जो उसके पिता ने अपनी जवानी के दिनों में ली थी...

लड़के को अपनी मां से पता चलता है कि जवानी के दिनों में उसके पिता फिल्मों में हीरो बनने के लिए घर से भागकर मुंबई गए थे, लेकिन जब उन्हें एक बड़ी फिल्म में मौका मिलने वाला था, उनके पिता उन्हें जबरन वापस ले आए थे, जहां उन्होंने एक स्थानीय सिनेमाघर में नौकरी कर ली, और कसम ली कि कभी मुंबई नहीं जाएंगे...

लेकिन बेटा भी ज़िद्दी है, और हर हाल में माता-पिता को अपने साथ मुंबई ले जाना चाहता है, सो, वह एक ऐसी योजना बनाता है, जिससे उसके पिता का बॉलीवुड फिल्मों में हीरो बनने का सपना पूरा हो सके... वह अपने पिता के साथ छुट्टियों में घूमने के लिए निकलता है, और...

बस, इतना ही बताएंगे हम... इसके बाद की कहानी आप इस वीडियो में देखिए, जिसमें आपको दिखेगा कि पिता-पुत्र का रिश्ता कितना प्यारा होता है, और बेटा अपने पिता के लिए क्या-क्या नहीं कर सकता... हां, इतना ज़रूर याद रखिएगा - रूमाल हाथ में लेकर ही देखिएगा यह वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल इंडिया, गूगल की शॉर्ट फिल्म, द हीरो - ए बॉलीवुड स्टोरी, फादर्स डे, पिता-पुत्र का रिश्ता, बॉलीवुड फिल्में, शोले, दिल चाहता है, कश्मीर की कली, Google India, Father's Day, Dad Son Bond, Bollywood Films, Sholay, Dil Chahta Hai, Kashmir Ki Kali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com