विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2012

जन्मदिन गूगल का, हुआ 14 साल का, 'गूगल डूडल' में बना केक...

जन्मदिन गूगल का, हुआ 14 साल का, 'गूगल डूडल' में बना केक...
नई दिल्ली: आज की दौड़ती-भागती और सब कुछ घर बैठे हासिल कर लेने के इच्छुक लोगों की दुनिया में गूगल (Google) के नाम से कोई अनजाना नहीं है... यह वह नाम है, जिसके जरिये न सिर्फ आप तुरन्त ही दुनिया के किसी भी विषय पर कैसी भी जानकारी सिर्फ एक क्लिक के जरिये हासिल कर सकते हैं, बल्कि इंटरनेट की दुनिया में वेबपेज के रूप में मौजूद किसी भी खास विषय से जुड़ी तस्वीरें, ख़बरें, नक्शे, वीडियो आदि भी प्राप्त कर सकते हैं... आज का दिन हर मामले में हमारी मदद करने वाले गूगल के लिए एक खास दिन है, उसका जन्मदिन, उसकी 14वीं सालगिरह, सो, आज उसका लोगो, यानि डूडल, फिर बदलना ही था...

दरअसल, गूगल (भारत में Google.co.in) के होमपेज पर उसका जो लोगो लगा रहता है, वह कुछ खास मौकों पर बदल जाया करता है... गूगल वेबपेज का लोगो, जिसे 'गूगल डूडल' (Google Doodle) कहकर पुकारा जाता है, वह आज एक चॉकलेट बर्थडे केक की सूरत में है, जिस पर 14 मोमबत्तियां बहुत करीने से लगी दिखाई दे रही हैं... लेकिन देखते ही देखते यह लोगो फिर बदल जाता है, और केक में ही गूगल लिखा दिखाई देने लगता है, और मोमबत्तियां नीचे पहुंच जाती हैं...

इस 'गूगल डूडल' की खासियत हमेशा यही रहती है कि जब भी कोई इस डूडल पर क्लिक करता है, उस खास विषय (जिसके बारे में भी डूडल बनाया गया है) के बारे में खोज परिणाम देखे जा सकते हैं... यानि, अगर आज आप इस चॉकलेट केक वाले गूगल डूडल पर क्लिक करेंगे, तो गूगल से जुड़े हज़ारों-लाखों परिणाम आपके सामने होंगे... उल्लेखनीय है कि पहला 'गूगल डूडल' वर्ष 1998 में बर्निंग मैन फेस्टिवल के संदर्भ में था और उसके बाद महत्वपूर्ण हस्तियों के जन्मदिन आदि पर, अथवा अन्य ऐतिहासिक घटनाओं और वेलेन्टाइन्स डे जैसे अवसरों पर भी 'गूगल डूडल' बनाए जाते रहे हैं...

दरअसल, गूगल के जन्मदिन को लेकर वर्ष 2005 तक अलग-अलग मत सामने आते रहे हैं, क्योंकि जब इस सर्च इंजन ने आधिकारिक तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी, तब इसने पहला जन्मदिन वर्ष 1988 में भले ही 7 सितंबर को मनाया था, लेकिन असल में वह 4 सितम्बर को अस्तित्व में आया था... लेकिन बाद में गूगल ने वर्ष 2005 में 27 सितम्बर को अपने जन्मदिन के रूप में चुना और तब से वह अपना जन्मदिन इसी दिन मनाता आ रहा है... गूगल सर्च का विकास लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने किया था...

वास्तव में, गूगल सर्च या गूगल वेबसर्च, इंटरनेट की दुनिया में खोज का एक इंजन है, जिसका स्वामित्व गूगल इंक (Google Inc.) के पास है और यह वेब पर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है... अपनी विभिन्न सेवाओं के जरिये गूगल प्रतिदिन कई सौ लाख विभिन्न प्रश्न प्राप्त करता है...

गूगल सर्च मूल शब्द खोज क्षमता से परे कम से कम 22 विशेष सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमें समानार्थी शब्द, मौसम पूर्वानुमान, समय क्षेत्र, स्टॉक उद्धरण, मानचित्र, भूकंप डेटा, मूवी शोटाइम, हवाई अड्डा, होम लिस्टिंग और खेल स्कोर भी शामिल हैं...

(इनपुट विकीपीडिया से भी)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com