सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक गोल्डन टाइगर (Golden Tiger) की फोटो काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. इस गोल्डन टाइगर (Golden Tiger) को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि टाइगर की इस फोटो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है, इस फोटो में दिख रहे टाइगर को टैबी टाइगर और स्ट्रॉबेरी टाइगर के रूप में जाना जाता है, आपको बता दें कि इस फोटो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मयुरेश हेंडरे ने क्लिक किया था.
आपको बता दें कि प्रवीण कासवान ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या आप जानते हैं # भारत में हमारे पास एक गोल्डन # टाइगर भी है. प्रवीण कासवान की शेयर की गई फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रवीण कासवान के द्वारा टाइगर की फोटो शेयर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस फोटो पर लोग तरह- तरह का कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस फोटो पर अब तक 2 हजार से अधिक रिट्वीट और 16 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
Do you know in #India we have a Golden #Tiger also. Only documentation of such big cat in 21st century on planet. This by Mayuresh Hendre. Look at this beauty. pic.twitter.com/8kiOy5fZQI
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 10, 2020
प्रवीण अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि यह बेहद दर्लभ जानवर है. जिसका सुनहरा रंग लोगों को अपने तरफ बेहद अट्रैक्ट करता है. एक तरफ रॉयल बंगाल टाइगर तो दूसरी तरफ यह गोल्डन टाइगर अपने शरीर पर धारीदार लाइन के कारण लोगों को काफी पसंद आता है.
They are very rare and some say it is caused by a recessive gene that gets expressed due to extensive inbreeding. 2/n pic.twitter.com/r2v6oVb1Tl
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 10, 2020
Few were recorded in zoo. But rarely captured in wild. And in recent years this one individual. Pics taken & sent by @Mayuresh_Hendre for sharing with all. pic.twitter.com/bFPhSL0fqg
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 11, 2020
What a beauty!???????????? https://t.co/2Fv6X5UWsJ
— Anant Tripathi (@Ana_3pathi_) July 12, 2020
A beauttyy indeed ???? https://t.co/BX7V3qgmpT pic.twitter.com/Now8S7rTkW
— Neha Paliwal Sharma (@Nehapaliwal_sha) July 12, 2020
Look at this beauty✨ of nature almighty. https://t.co/CFa9e8gtRG
— Sandeep Johar Bishnoi (@sandyjohar29) July 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं