विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

ख़तरनाक नदी को पार करने के लिए बकरियों ने दिखाई बेहतरीन स्किल, लोगों ने कहा- ये एक सीख है

बकरियों का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जो ऐसी सीख दे रहा है जिसे समझ कर आप टीम वर्क और खुद अपनी तरक्की का रास्ता खोल सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस वीडियो में जो ये आगे बढ़ने की टिप्स बता रहा है.

ख़तरनाक नदी को पार करने के लिए बकरियों ने दिखाई बेहतरीन स्किल, लोगों ने कहा- ये एक सीख है

कुछ वायरल वीडियोज ऐसे होते हैं जो जाने अनजाने बड़ी सीख दे जाते हैं. बस जरूरत होती है उन्हें सही नजरिए से देखने की. ऐसा भी जरूरी नहीं कि वो वायरल वीडियो किसी बड़े मोटिवेशनल स्पीकर का हो या किसी का प्रवचन ही हो. अक्सर जानवरों के वीडियोज भी बड़ी सीख दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जो ऐसी सीख दे रहा है जिसे समझ कर आप टीम वर्क और खुद अपनी तरक्की का रास्ता खोल सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस वीडियो में जो ये आगे बढ़ने की टिप्स बता रहा है.

बकरियों का टीमवर्क

ये वीडियो दरअसल कुछ बकरियों का है. जो उफनते नदी या नाले के पास खड़ी हैं. पानी लबालब है और तेजी से बह रहा है. बकरियों को अपने पूरे झुंड के साथ ये उफनती नदी पार करनी है. पीछे एक महिला भी है. इस नदी को पार करने के लिए बकरियां उस जगह पहुंची जहां बीच बीच में पुलिया नुमा पत्थर थे. एक के बाद एक करके बकरियां इन पत्थरों पर कूदती गईं. एक बकरी आगे बढ़ती उसके बाद दूसरी बकरी उस पत्थर पर कूदती. इस तरह सारी बकरियां एक दूसरे को पूरे सब्र के साथ फॉलो करती रहीं. बकरियों की कतार के पीछे महिला भी इसी तरह नदी पार करती नजर आई. इस तरह एक टीम की तरह चारों बकरियां आगे बढ़ती गईं. और शायद नदी पार करने में कामयाब भी रहीं.

ये मिला सबक

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है आईपीएस दीपांशु काबरा ने. जिन्होंने इसे कैप्शन दिया है कि दूसरों को स्थान देकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं. जिस तरह एक बकरी आगे बढ़ती है और उसकी जगह खाली हो जाती है. उस पत्थर पर दूसरी बकरी आकर खड़ी हो जाती है. तरक्की का रास्ता भी कुछ ऐसे ही बनता है. आप आगे तब ही बढ़ सकेंगे जब पुरानी जगह छोड़ देंगे. और ये तय है कि जब पुरानी जगह छोड़ेंगे तब वहां कोई और खड़ा जरूर मिलेगा. कोई और हमारी पुरानी जगह न आ सके यही सोचते रहे तो शायद कभी आगे नहीं बढ़ सकेंगे. इन अनोखे मोटिवेशनल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 हजार 9 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

वीडियो देखें- कपिल देव के विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग पर बहस तेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Goat Crossing River, नदी पार करती बकरियां वायरल वीडियो, Got Viral Video, Viral Video, AnimalViral Video, Animal Funny Video, Trending Video, Ajab Gajab Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com