विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

चश्मे का गुलाबी फ्रेम और यह मुस्कुराता चेहरा... यह नहीं देखा तो क्या देखा!

चश्मे का गुलाबी फ्रेम और यह मुस्कुराता चेहरा... यह नहीं देखा तो क्या देखा!
फोटो साभार- जेसिका सिनक्लेयर द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
चश्मे का एक गुलाबी फ्रेम किसी के चेहरे पर कितनी हंसी और खुशी ला सकता है? नहीं.. आप अंदाजा नहीं लगा सकते। जरा इस तस्वीर को देखिए.. यह बच्ची इतना ज्यादा खुश क्यों है.. आप जान जाएंगे तो मुस्कुराए और खुश हुए बिना नहीं रहेंगे।

जेसिका सिनक्लेयर ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। यह बच्ची जेसिका की ही है, उन्होंने उसे पहली बार यह चश्मा पहनाया है और इसी की बदौलत यह बच्ची पहली बार अपने माता पिता को इतना 'क्लियरली' देख पा रही है।

यह वीडियो पिछले ही महीने पोस्ट गया था और तब से अब तक यह 3.4 लाख से ज्यादा बार शेयर हो चुका है। बच्ची खेल रही थी और अचानक उसकी ममी ने उसे गुलाबी फ्रेम वाला यह चश्मा पहना दिया। पाइपर नामक बच्ची को पहले तो यह काफी इरीटेट कर रहा था लेकिन चंद सेकंड में ही बच्ची को लगने लगा कि वह इसके जरिए बड़ा स्पष्ट देख पा रही है।

बस्स.. फिर क्या था.. बच्ची के हावभाव ही बदल गए.. उसके चेहरे पर ऐसी रौनक आ गई कि आप देखेंगे तो मुस्कुराए और खुश हुए बिना (जी हां आप खुश भी होंगे) नहीं रह सकेंगे। वीडियो पर क्लिक करके देखिए।
 
 

Picked up her glasses. Went out to eat and put them on her. Her reaction :) melts my heart

Posted by Jessica Sinclair on Saturday, 6 June 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरा हटके, बच्चा, Viral Video, वायरल वीडियो, फेसबुक, Facebook