
Mysterious Blue Light in the Sky: अक्सर कैमरे में जाने अनजाने कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक लड़की छत पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक आसमान में चमकती हुई नीली लकीर दिखी, जिसे देखकर लोग अलग-अलग कयास लगाने लगे. कुछ इसे एलियन (Alien) से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना मान रहे हैं.

कैसे वायरल हुआ यह वीडियो? (Mysterious Light)
यह घटना 2024 की बताई जा रही है, जब पुर्तगाल में एक लड़की अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट के दौरान आसमान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी, तभी उसके कैमरे में एक रहस्यमयी नीली रोशनी कैद हो गई. लड़की के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा और उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं- एलियन या कुछ और? (Portugal girl witness comet in sky)
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "लगता है कि धरती पर एलियंस आने वाले हैं." दूसरे ने कहा, "इसकी वीडियो बनाने की टाइमिंग एकदम परफेक्ट थी." तीसरे ने लिखा, "यह नजारा किसी हॉलीवुड साइंस-फिक्शन मूवी के सीन जैसा लग रहा है."
She captured the COOLEST video of the meteor that fell in Portugal pic.twitter.com/J0Xe9rFAGE
— vids that go hard (@vidsthatgohard) May 20, 2024
वैज्ञानिकों ने बताया सच (shooting star viral video)
इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने इस घटना की सच्चाई सामने लाई. ESA के अनुसार, यह रहस्यमयी नीली लकीर वास्तव में एक कॉमेट (धूमकेतु) के टुकड़े की वजह से दिखाई दी थी, जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जलकर नष्ट हो गया.
क्या पृथ्वी को था कोई खतरा? (girl recorded comet coming on earth)
ESA ने पुष्टि की कि इस घटना से पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं हुआ. यह उल्कापिंड (Meteoroid) पूरी तरह जलकर खत्म हो गया और उसका अंतिम भाग अटलांटिक महासागर में गिरा. यह कोई एलियन गतिविधि नहीं थी, बल्कि एक आम खगोलीय घटना थी, जिसे कई बार अलग-अलग स्थानों पर देखा जा चुका है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे खगोलीय घटनाएं लोगों के बीच उत्सुकता और रोमांच पैदा कर सकती हैं. हालांकि, वैज्ञानिक इसकी सटीक व्याख्या दे चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी लोग इसे एलियंस से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं