फैशन कई बार अजीब हो सकता है. मामला ज़ारा (Zara) का छिपकली (Lizard) जैसी दिखने वाली एक्सेसरी कलेक्शन का है, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. सूरत (Surat) की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपाली तिवारी उस समय हैरान रह गईं जब उन्होंने ज़ारा स्टोर के अंदर छिपकली से प्रेरित चोकर (Lizard Choker) और आर्मबैंड (ArmBand) देखे. उसने इंस्टाग्राम पर इस अजीब कलेक्शन की एक झलक दिखाते हुए एक रील पोस्ट की. क्लिप में, उसने अपना अविश्वास व्यक्त किया और सोच रही थी कि ऐसी चीजें कौन पहनता है. उन्होंने मज़े लेते हुए कहा, "कौन सी लड़किया हैं जो ये चिपकलियां पहनती हैं."
पोस्ट किए जाने के बाद से, उसकी क्लिप वायरल हो गई और 4 लाख से ज्यादा बार देखी डा चुकी है. ऐसा लगता है कि लोग इन खास चीजों को देखकर समान रूप से हैरान है. गोपाल द्वारा पोस्ट की गई रील के कमेंट सेक्शन में एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "मैं इसे देखकर ही डर गया हूं." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में बहुत डरावना है... मुझे आश्चर्य है कि क्या ज़ारा ज़ूरा की ओर रुख कर रही है."
देखें Video:
हालांकि, अगर आपको अजीबोगरीब एक्सेसरीज़ पहनने की आदत है और आप छिपकली से प्रेरित इन पीसेस को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहते हैं, तो हमारे पास इसकी पूरी जानकारी है. ज़ारा इंडिया की वेबसाइट पर लिज़र्ड आर्मबैंड और लिज़र्ड चोकर्स खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. जहां आर्मबैंड की कीमत 1,790 रुपये है, वहीं लिजर्ड चोकर की कीमत 1,990 रुपये है.
सिटी सेंटर: कोरोना से मौतों पर WHO ने जारी किए आंकड़े, भारत सरकार ने जताया ऐतराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं