ट्विटर पर घड़ियाल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक घड़ियाल अपने बच्चों को पानी की लहरों से बचाते हुए किनारे पर ले जाते हुए नजर आ रहा है. इस वजह से घड़ियाल की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, इस तस्वीर को आईएफएस ऑफिसर प्रवीन कासवान ने शेयर किया है, जिसमें एक घड़ियाल अपने बच्चों को अपने ऊपर बैठा कर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रवीन कासवान ने लिखा, ''सबसे अधिक चौकन्ना रहने वाले पिता शहर में हैं''. उन्होंने आगे बताया कि इस तस्वीर को धृतिमान मुखर्जी ने खींचा है. उस वक्त बहुत से जानवर चंबल नदी पार कर रहे थे. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''संरक्षण के प्रयास इस प्रजाति को वापस जिंदगी देने में मदद कर रहे हैं और जब हम नदी संरक्षण की बात करते हैं तो हम उनके भविष्य के लिए भी बात कर रहे हैं''.
The most attentive #father in the town !! Picture captured by Dhritiman Mukherjee where a #Gharial taking kids across the #chambal river. Conservation efforts are helping this species to bounce back. And when we talk about river #conservation we are also talking for their future. pic.twitter.com/QAYV1afbqe
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 6, 2020
6 फरवरी को शेयर की गई इस तस्वीर पर अब तक कई लोगों ने ट्वीट किए हैं. वहीं इस पोस्ट को अब तक 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं 1,000 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करते हुए घड़ियाल को एक जिम्मेदार पिता बताया. हालांकि, इसके अलावा भी लोगों ने पोस्ट पर बहुत से अलग कमेंट्स किए हैं.
एक यूजर ने लिखा, एक जिम्मेदार पिता... यह तस्वीर लोगों को काफी कुछ सिखा रही है. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह तस्वीर वाकई काफी अच्छी है.''
Gharial for the win!
— sangram pawar (@_sangrampawar) February 6, 2020
Responsible father.
— Nausheen Khan (@DrNausheenKhan) February 6, 2020
Mukherjee ji beautiful captured, parveen ji thanks for sharing, otherwise we are going to miss this beautiful kids&father also have a great morning
— Gayathri (@Kannaninradhai) February 6, 2020
Nature is great and kind
— Dhokla ben, ગુજરાતી છોકરી (@memewaligujju) February 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं