
दो भारतीयों ने धूमधाम से शादी रचाई. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. अमित शाह (Amit Shah) और आदित्य मदिराजू (Aditya Madiraju) ने अमेरिका (America) के न्यू जर्सी (New Jersey) के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी रचाई. न्यू जर्सी के रहने वाले अमित शाहर आत्मा परफॉर्मिंग आर्ट्स (Aatma Performing Arts) डांस कंपनी के मालिक हैं तो वहीं आदित्य मदिराजू (Aditya Madiraju) रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं. दोनों की मुलाकात 3 साल पहले 2016 में हुई थी. जहां दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.
पानी की प्लास्टिक बोतलों से रेलवे बना रही टी-शर्ट, खाली बोतल देने पर मिलेंगे 5 रुपये
अमित शाह ने Vogue को बताया- 'हम तीन साल पहले एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिले थे. उस रात के बाद से हम साथ में हैं. हम दोनों की पर्सेनिलिटीज बिलकुल अलग है, लेकिन दोनों की रुचियां एक ही है. आदित्या काफी क्रिएटिव हैं. एक साल साथ रहने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया और अपने-अपने परिवारों को बताया.'
फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा ने वेडिंग आउटफिट तैयार किए थे. दोनों ने अनीता डोंगरा की बनाई आउटफिट पहनी थी. अनीता ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. मेहंदी और संगीत सेरेमनी अमित और आदित्य के घर में की गई. जो उन्होंने खुद तैयार किया था. शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए 'स्पाइडरमैन' बना लड़का, बिल्डिंग पर चढ़ा तो लोगों ने समझा चोर और...
अमित ने कहा- 'हम प्रॉपर भारतीय शादी चाहते थे. आदित्य का परिवार भारत में रहता है, जब वो अमेरिका आए तो हमने शादी करने का फैसला कर लिया. हमने किसी को भी फोर्स नहीं किया. हमारे परिवार ने पूरा सपोर्ट किया. जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.' आदित्य ने कहा- 'ये शादी दोस्तों और परिवारों के बीच हुई. हमने पूजा की, एक दूसरे को माला पहनाई और फेरे लिए.' अमित ने कहा- 'हमें इस बात का एहसास नहीं था कि एक मंदिर में होने वाली साधारण शादी का दुनिया भर के लोगों पर आशा की तलाश होगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं