सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को भला कौन नहीं जानता है. हमेशा वो अपनी कला से लोगों को प्रभावित करते रहते हैं. इस बार भी गणेश चतुर्थी के अवसर अपनी आर्ट के ज़रिए लोगों का मन मोह रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को ये प्रतिमा बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस प्रतिमा को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
देखें ट्वीट
Happy #GaneshChaturthi .My SandArt of Lord Ganesh by using 3,425 sand ladoos and Some Flowers at Puri beach in Odisha . pic.twitter.com/BGIuuMqESF
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 31, 2022
देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई है. ट्विटर पर लोगों को ये आर्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस प्रतिमा के लिए 3 हज़ार 4 सौ 25 सैंड लड्डू और फूलों से जोड़कर बनाया गया है. ये आर्टवर्क बहुत ही ज्यादा सुंदर और बेहतरीन लग रहा है.
इस तस्वीर के साथ सुदर्शन पटनायक ने जानकारी साझा की है. इस आर्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में आप एक महान आर्टिस्ट है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आप बहुत ही शानदार कलाकार हैं.
गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर सुदर्शन पटनायक ने एक बेहतरीन कला की प्रस्तुति की है. लोगों को ये कला पसंद आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं