विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2017

टाइटेनिक हादसे में ब्वॉयफ्रेंड के चलते जिस लड़की की बची थी जान, उसका कोट 1.4 करोड़ में बिका

टाइटेनिक हादसे में ब्वॉयफ्रेंड के चलते जिस लड़की की बची थी जान, उसका कोट 1.4 करोड़ में बिका
टाइटेनिक के हादसे में बच गईं महिला के हादसे के वक्त पहना गया फर कोट यहां नीलामी में 232,000 डॉलर (1.4 करोड़ रुपये) में बिका.तस्वीर: प्रतीकात्मक
नई दिल्ली: अगर आपने फिल्म टाइटेनिक देखी होगी तो शायद आपको याद हो कि उस फिल्म में लड़की की जान उसके ब्वॉयफ्रेंड के चलते ही बची थी. अपने समय के सबसे बड़े समुद्री हादसे का शिकार हुई टाइटेनिक के चालक दल में शामिल रहीं और हादसे में बच गईं महिला के हादसे के वक्त पहना गया फर कोट यहां नीलामी में 232,000 डॉलर (1.4 करोड़ रुपये) में बिका. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को हुई नीलामी में यह फर कोट अनुमान से दोगुनी कीमत पर बिका और इसे ब्रिटेन के संग्रहकर्ता ने खरीदी.

टाइटेनिक की चालक दल में शामिल रहीं माबेल बेनेट ने हादसे के दौरान लाइफबोट में सवार होने से पहले उत्तरी अटलांटिक के कठिन मौसम से खुद को बचाने के लिए पूरे शरीर को ढंकने योग्य कोट पहन लिया था.

वह टाइटेनिक हादसे में बच गईं और 96 वर्ष की आयु में 1974 में उनका निधन हुआ. बेनेट ने 60 के दशक में अपने एक रिश्तेदार को यह कोट दे दिया था. हाल तक अमेरिका में यह कोट टाइटेनिक से जुड़ी चीजों के साथ प्रदर्शनी में लगाई गई थी.

इस कोट की नीलामी का आयोजन करने वाली कंपनी के एंड्र एल्ड्रिज के अनुसार, हाल के वर्षो में नीलाम होने वाली चीजों में यह कोट सर्वाधिक आकर्षक वस्तु रही. कोट के साथ एक पर्ची भी लगी हुई है, जिस पर लिखा है, 'यह कोट ग्रेट आंट माबेल द्वारा पहनी हुई है, जो टाइटेनिक में परिचारिका थीं.'

पर्ची पर आगे लिखा हुआ है, 'टाइटेनिक हादसे के दौरान वह रात के कपड़े में थीं और अपनी जान बचाने के लिए लाइफबोट में सवार होने से पहले उन्होंने जो पहली चीज उठाई, वह यही कोट थी. मेरी आंटी ने 1960 के आस-पास यह कोट मुझे दी थी.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com