New Delhi:
अभिनेत्री-निर्देशिका नंदिता दास को सिनेमा के क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग बढ़ाने में योगदान के लिए शुक्रवार को फ्रांसीसी सम्मान 'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' से नवाजा जाएगा। फ्रांसीसी राजदूत जेरोम बोनाफोंट नंदिता को यह सम्मान देंगे। नंदिता को 'फायर', 'अर्थ' और 'बवंडर' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। कैमरे के सामने बतौर अभिनेत्री अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के बाद नंदिता ने कैमरे के पीछे भी क्षमताएं दिखाईं। उन्होंने 2008 में आई 'फिराक' का निर्देशन किया। यह 2002 की गुजरात हिंसा के बाद की घटनाओं पर राजनीतिक रोमांच से भरी फिल्म है। नंदिता को सांता मोनिका (2001), काहिरा (2002) और मैड्रिड (2007) में आयोजित फिल्म समारोहों में भी सम्मानित किया गया था। नंदिता से पहले शाहरुख खान, फोटोग्राफर रघु राय, दिवंगत रंगकर्मी हबीब तनवीर और बांग्ला लेखक उपमन्यु चटर्जी को यह फ्रांसीसी सम्मान मिल चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रांसीसी सम्मान, नंदिता दास