विज्ञापन

विदेशी टूरिस्ट को देख ऑटो वाले ने झाड़ी ऐसी अंग्रेजी, वीडियो का एंड देख रोके नहीं रुकेगी हंसी

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऑटो वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो विदेशी टूरिस्ट को इंप्रेस करने के चक्कर में बहुत सारी अंग्रेजी झाड़ गया, लेकिन लास्ट में जो हुआ वो बेहद मजेदार था.

विदेशी टूरिस्ट को देख ऑटो वाले ने झाड़ी ऐसी अंग्रेजी, वीडियो का एंड देख रोके नहीं रुकेगी हंसी

इंडिया के कुछ टूरिस्ट प्लेस ऐसे भी हैं, जहां विदेशी सैलानी बड़ी तादाद में आते हैं, जिनसे डील करने के लिए लोकल गाइड और दूसरी सर्विसेस देने वाले लोग भी अंग्रेजी बोलना सीख ही जाते हैं. वो भी उन्हीं के जैसे लहजे में. राजस्थान में स्थित उदयपुर भी ऐसे ही शहरों में से एक है. जहां हर रोज फॉरेनर्स (टूरिस्ट) का बड़ी तादाद में आना जाना रहता है, जिन्हें इंप्रेस करने में लोकल लोग कोई कसर नहीं छोड़ते. एक ऐसे ही ऑटो वाले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो विदेशी टूरिस्ट को इंप्रेस करने के चक्कर में बहुत सारी अंग्रेजी झाड़ गया, लेकिन लास्ट में जो हुआ वो बेहद मजेदार था.

ऑटो वाले ने झाड़ी अंग्रेजी

इंस्टाग्राम पर इस ऑटो वाले का मजेदार वीडियो शेयर किया है मीम्स चटनी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो की शुरुआत में एक विदेशी टूरिस्ट घूमता नजर आता है. उसके पीछे एक बेहद शानदार ऐतिहासिक इमारत भी दिख रही है. उस सैलानी के वीडियो के बीच एक शख्स उसके पास आता है और विदेशी लहजे में कहता है कि उदयपुर जरूर आए ये इंडिया की ब्यूटीफुल सिटी है. वो सैलानी अंग्रेजी में ही उससे पूछता है कि तुम्हारा नाम क्या है, जिसके जवाब में वो कहता है कि मेरा नाम अली है और मैं सेलिब्रेटी रिक्शा के लिए भी फेमस हूं. इस बात पर वो सैलानी सवाल करता है कि आप सेलिब्रिटी हैं. इस पर अली हां कहता है और वेव करते चला जाता है.

मजेदार है एंड

अली की बात सुनकर वो सैलानी कहता है दैट्स ग्रेट. इसके बाद वो अपना कैमरा लेकर आगे बढ़ जाता है. अली के जाते ही विदेशी सैलानी दिख रहा वो शख्स इंडियन टोन में कहता है. पागल बना दिया. तब समझ में आता है कि असल में वो फॉरनर नहीं है, बल्कि इंडिया का ही कोई टूरिस्ट है, लेकिन वो अपने एक्सेंट और लुक्स से ऑटो वाले को गच्चा देने में कामयाब हो जाता है. इस मजेदार वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.

ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: