भारत में पहली बार एक ऐसी मैट्रिमोनियल साइट शुरू की जा रही है, जो कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाले लोगों को उनके जीवन साथी ढूंढने में मदद करेगी। कैंसर से उबरने वाले इन लोगों की जिंदगी में धीरज और उम्मीद जगाने का यह प्रयास केरल का युवा आंदोलन संगठन कर रहा है।
सूत्रों ने दावा किया कि पथ्थनमथिट्टा जिले के कुंबानाड में सेंट मेरी ऑथरेडॉक्स पारिश चर्च के तहत सेंट जॉर्ज ऑथरेडॉक्स यूथ मूवमेंट का यह प्रयास इस देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है।
उन्होंने कहा कि कैंसर से जीतने वालों के बीच योग्य वर और वधू ढूंढने में मदद करने वाली वेबसाइट- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू.इनसाइटमैट्रीमोनी.कॉम 9 मार्च को शुरू की जाएगी।
युवा आंदोलन के एक सदस्य ने कहा कि यह पोर्टल इस बीमारी से पीड़ित रह चुके लोगों को वापस समाज की मुख्यधारा में लाने और एक सामान्य जीवन जीने में उनकी मदद करने की कोशिश है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं