विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2019

हिजाब और चेहरे पर नकाब पहनकर रेसलिंग करती हैं ये महिला, ऐसे करती है रिंग में पिटाई, देखें VIDEO

मलेशिया में प्रो-रेसलिंग काफी पॉपुलर है. लोग इसे काफी पसंद किया करते हैं. प्रो-रेसलिंग में एक महिला रेसलर चर्चा में है. क्योकि वो हिजाब पहनकर फाइट करती है. उनका नाम है 'नोर फियोनिक्स डायना'.

हिजाब और चेहरे पर नकाब पहनकर रेसलिंग करती हैं ये महिला, ऐसे करती है रिंग में पिटाई, देखें VIDEO
हिजाब और चेहरे पर नकाब पहनकर रेसलिंग करती हैं ये महिला.

मलेशिया में प्रो-रेसलिंग काफी पॉपुलर है. लोग इसे काफी पसंद किया करते हैं. प्रो-रेसलिंग में एक महिला रेसलर चर्चा में है. क्योकि वो हिजाब पहनकर फाइट करती है. उनका नाम है 'नोर फियोनिक्स डायना'. वो मलेशिया प्रो-रेसलिंग में पहली महिला हैं जिन्होंने पुरुष रेसलर से फाइट की है.  19 वर्षीय डायना पहली हिजाबी महिला है जो पुरुष और महिला, दोनों के साथ रिंग में फाइट करती हैं.

पाकिस्तान में छाई 'Tandoori Chai', पीने के लिए दूर-दूर से आ रहे लोग

जैसे ही डायना ट्राउजर्स, काले हिजाब और टॉप के साथ रिंग में उतरती हैं तो लोग उन्हें काफी चीयर करते हैं. वो अब तक कई महिलाओं को हरा चुकी हैं. यहां तक कि वो पुरुषों को भी धूल चटा चुकी हैं. पुरुष प्रधान दुनिया मानने वाले लोगों में ये महिला फाइटर चर्चा में आई है. उनकी खूब तारीफ हो रही है. डायना ने 2015 में रेसलिंग करना शुरू किया था. वो बचपन से ही फाइटर बनना चाहती थीं. 

एमएस धोनी को वर्दी में देख हैरान हो गया ये क्रिकेटर, वीडियो शेयर कर बोला- 'मैदान पर ये शख्स...'

प्रोफेशनल फाइटर होने के साथ-साथ वो अस्पताल में काम भी करती हैं. रिंग के बाहर वो बहुत ही शांत लड़की है. रिंग में आने के बाद वो दुश्मन की खूब पिटाई करती हैं. उनके लिए ये सफर काफी मुश्किल रहा है. पहले वो मास्क पहनकर फाइट करती थीं. ताकी उन्हें कोई पहचान न सके. लेकिन पिछले साल मैच हारने के बाद उन्होंने मास्क उतार दिया और हिजाब पहनकर सभी के सामने आईं.

पति ने पत्नी के 'बॉयफ्रेंड' को खत्म करने के लिए हायर किया कॉन्ट्रैक्ट किलर और फिर...

उन्होंने कहा- 'पहले मैं केवल मास्क के साथ कुश्ती करती थी. क्योंकि ये मेरी पहचान का हिस्सा थी. मैं उस वक्त हिजाबी के रूप में मेरे खिलाफ सामाजिक निर्णय से डरती थी. लेकिन पिछले साल मैंने मास्क हटाने का फैसला किया. क्योंकि मैं अपनी पहचान बनाना चाहती थी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com