
शेरनी और बिल्ली के झगड़े का यह वीडियो हो रहा वायरल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टेक्सास के एनिमल रिसर्च एंड एजुकेशन सेंटर में अनोखा नजारा
मालिक के एक इशारे पर शेरनी से जा भिड़ी बिल्ली
शेरनी और बिल्ली के झगड़े का यह वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि डेरेक कब्रन अपनी बिल्ली को लेकर एनिमल सेंटर के मैदान में खडे़ हैं. सामने एक पिंजरे में शेरनी टहल रही है. तभी डेरेक कब्रन अपनी बिल्ली बैगी को अपनी गोद से नीचे उतारते हैं और कहते हैं, 'बैगी आप हार जाओगे.' तभी बिल्ली पूरे जोश में आ जाती है और शेर के पिंजरे की ओर ऐसे लपकती है मानो वह उसपर हमला करेगी.
बिल्ली को अपनी ओर आते देख शेरनी भी हमले के मूड में आ जाती है. बिल्ली पिंजरे के पास जाकर ठिठक जाती है, उधर से शेरनी भी उसे निहारती रहती है. बिल्ली दो-तीन बार शेरनी की तरफ से दौड़ती है, मानो वह उसे चित कर देगी. शेरनी भी इस तरह की मुद्रा बनाती दिख रही है मानो वह झगड़े के लिए तैयारी बैठी हो. कुछ देर बाद बिल्ली अपने पांव पीछे खींचती है और लौटकर मालिके पास आ जाती है.
बिल्ली और शेरनी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एक बिल्ली किसी शेर से कैसे बच सकती है. लोग बिल्ली की बहादुरी की तारीफ भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं