विज्ञापन

मुझे कोई दर्द नहीं होता... पिता ने धागे से खींचकर निकाला बच्चे का दूध का दांत, बेटे ने फिर जो किया, लोटपोट कर देगा Video

पिता ने जब अपने बच्चे का दूध का दांत धागे से खींचकर बाहर निकाला तो देखें बच्चे ने कैसे बहादुरी भरा रिएक्शन दिया.

मुझे कोई दर्द नहीं होता... पिता ने धागे से खींचकर निकाला बच्चे का दूध का दांत, बेटे ने फिर जो किया, लोटपोट कर देगा Video
पिता ने धागे से खींचकर निकाला बच्चे का दूध का दांत, देखें वीडियो

बच्चे बहुत नाजुक होते हैं और उनके दूध के दांत निकलने तक वो नाजुक ही बने रहते हैं. बच्चों का दिल बहुत मासूम होता है. जब बच्चों के दूध के दांत निकलते हैं तो उन्हें बहुत मिस मिसी होती है और जब इनके टूटने का समय आता है, तो यह मसूड़ों से अपनी जगह छोड़ने लगते हैं और बच्चे उसे अपनी जीभ से हिला-हिलाकर निकालने की कोशिश करते हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल पसीज जाएगा और हंसी भी आएगी. वायरल वीडियो में एक शख्स ने अपने बेटे के दूध के दांत को पुरानी ट्रिक यानि धागे से खींचकर निकाला है. पिता के इतना करने पर बच्चे का रिएक्शन देखने वाला है.

पिता ने निकाला बच्चे का दूध का दांत  (Father Pulls Tooth Using Thread)
वीडियो में देखेंगे कि कैसे एक बच्चा रोता हुआ अपने पिता से अपना दूध का दांत निकलवा रहा है. इस बच्चे ने रो-रोकर अपना बुरा हाल किया हुआ है और दूसरी ओर पिता बच्चे के दांत को धागे में अटकाकर उसका ध्यान भटका रहा है. पिता बच्चे के दांत को धागे में फंसा कर गिनती चालू करता है और एक ही झटके में बच्चे का दांत बाहर निकाल देता है. पिता कहता है कि चलो संडे को दांत निकालेंगे, जबकि बच्चे का दांत निकलकर उसके सामने गिर जाता है, जिसे देखे बच्चा जोश में कहता है, 'मैं स्ट्रॉन्ग बॉय हूं, मैं फौजी का बेटा हूं, मुझे कोई दर्द नहीं होता, मैं स्ट्रॉन्ग बॉय हूं'. सोशल मीडिया पर इस रोते हुए बच्चे की हिम्मत की लोग दाद दे रहे हैं और लोटपोट भी हो रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने किए मजेदार पोस्ट (Father Pulls Tooth Using Thread Video)

इस वीडियो पर 60 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'हां छोटे तू बहुत स्ट्रॉन्ग है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आप में से कोई भी इस ट्रिक को अपने बच्चों के साथ इस्तेमाल ना करें'. तीसरा यूजर लिखता है, 'हा भाई साबित हो गया कि तू बहुत स्ट्रॉन्ग है'. चौथा यूजर लिखता है, 'बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है'. लोग इस वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com