विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

एम्स में भर्ती फलक की स्थिति में मामूली सुधार

नई दिल्ली: एम्स में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही दो साल की बच्ची फलक की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है वहीं दो महिलाओं ने अस्पताल से संपर्क कर दावा किया कि बच्ची उनकी रिश्तेदार है।

उधर, पुलिस को बच्ची के अभिभावकों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने वाली किशोरी का यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है।

बच्ची को 18 जनवरी को अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। उस समय बच्ची के शरीर पर कई जख्म थे। बच्ची का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

डॉ. सुमीत सिन्हा ने कहा कि हम रोजाना गंभीर मामले देखते हैं ,लेकिन इस बच्ची की जैसी स्थिति है, वैसा मामला कभी नहीं देखा।

एम्स के एक न्यूरोसर्जन दीपक अग्रवाल ने कहा कि दो महिलाओं ने अस्पताल से संपर्क कर दावा किया है कि बच्ची उनकी रिश्तेदार है। दोनों महिलाओं को पुलिस से संपर्क करने को कहा गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उनसे किसी ने भी संपर्क नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्स, AIIMS, फलक, Falak