आईएएस ऑफिसर अवनीष (IAS Awanish Sharan) शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने ऐसा ट्वीट किया, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. आपने फेसबुक पर कई ऐसे अकाउंट देखे होंगे, जहां लोग किसी फेमस पर्सनेलिटी के नाम से अकाउंट बना लेते हैं और कई बड़े लोगों को रिक्वेस्ट भेज देते हैं.
उनको लगता है कि ऐसा करने से बड़े लोग उनके फेसबुक फ्रेंड बन जाएंगे. ऐसे ही एक शख्स ने फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के नाम से फेसबुक आईडी बना ली और आईएएस अफसर अवनीष शरण (IAS Awanish Sharan) को रिक्वेस्ट भेज दी. अवनीष शरण ने प्रिंट शॉट लिया और ट्वीट कर मजेदार कैप्शन दिया. उनका रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
अवनीष शरण ने प्रिंट शॉट पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'देखिए किसने मुझे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. मुझे एक्सेप्ट करनी चाहिए या नहीं?' साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया.
See from whom I got friend request on FB. Should I accept it or not??#MondayMotivation pic.twitter.com/yPmS75BI7e
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 3, 2020
उन्होंने इस पोस्ट को 3 अगस्त की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 400 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Absolutely not its a fake id I don't think that mark Zuckerberg actually send friend request to anyone he can track anybody's activity on Facebook,
— Anwesh ashthana (@AnweshAsthana) August 3, 2020
But he is not Mark Zuckerberg
— Rashid Wequar (@rashid_wequar) August 3, 2020
Chief Executive Officer of Facebook
sir thoda wait kariye trump ka bhi aa raha hoga ek sath accept krna
— mudreshwar kumar (@mudreshwar) August 3, 2020
— Bhavna Naik (@BhavnaN69859022) August 3, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं