विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

TikTok स्टार फैजल सिद्दीकी ने वीडियो में दिया एसिड अटैक को बढ़ावा, लोग बोले- 'जेल में डालो', टॉप ट्रेंड करने लगा BanTikTok

फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) लड़की पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे बताया गया है कि वो एसिड है. वो लड़की को पहले धमकी देता है और पानी फेंक देता है फिर देखा जा सकता है कि लड़की का चेहरा जला हुआ है. टिकटॉक (TikTok) ने वीडियो को हटा दिया है.

TikTok स्टार फैजल सिद्दीकी ने वीडियो में दिया एसिड अटैक को बढ़ावा, लोग बोले- 'जेल में डालो', टॉप ट्रेंड करने लगा BanTikTok
TikTok स्टार फैजल सिद्दीकी ने वीडियो में दिया एसिड अटैक को बढ़ाया, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा Ban TikTok

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने रविवार को बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें लड़कियों पर तेजाब हमले को बढ़ावा (Promoting Acid Attacks) देने वाला एक चौंकाने वाला टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) दिखाया गया. टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui), जिनके 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. टिकटॉकर (TikToker) एक लड़की पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे बताया गया है कि वो एसिड है. वो लड़की को पहले धमकी देता है और पानी फेंक देता है फिर अगले ही दृश्य में देखा जा सकता है कि लड़की का चेहरा जला हुआ है. 

बीजेपी विधायक तेजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) को टैग किया और इस वीडियो को देखने को कहा. जिसपर रेखा शर्मा ने लिखा, 'आज इस वीडियो को मैं पुलिस और टिकटॉक इंडिया को भेजती हूं.' कुछ ही देर में टिकटॉक ने इस वीडियो को हटा लिया.

7cc0sibg

इस घटना के बाद से ही ट्विटर पर #BanTiktok टॉप ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स लोगों को टिकटॉक को अन-इंस्टॉल करने को कह रहे हैं और फैजल सिद्दीकी की खूब आलोचना कर रहे हैं. नेगेटिव रिव्यू मिलने के बाद से 4.5 रेटिंग से टिकटॉक की रेटिंग 3.2 हो गई है. ट्विटर यूजर्स इस हैशटैग के साथ ऐसे रिएक्शन्स दे रहे हैं.

7flb2j88

फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के सदस्य और अमीर सिद्दीकी के भाई हैं. उनके भाई आमिर हाल ही में एक लंबे समय तक टिकटॉक वीडियो बनाने के बाद विवादों के केंद्र में रहे हैं, जहां उन्होंने इस बारे में अपनी राय दी कि टिकटॉक बेहतर क्यों है और बताया था कि इस एप में YouTube की तुलना में अधिक कॉन्टेंट है. यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने इस पर उनको रोस्ट किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com