वाशिंगटन:
पिछले साल फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले दो करोड़ नाबालिगों में से 75 लाख 13 साल से भी कम उम्र के थे। एक अमेरिकी सर्वेक्षण के अनुसार इस साइट पर 10 लाख से अधिक बच्चों पर धौंस दिखाया गया, उनका उत्पीड़न किया गया और उन्हें धमकाया गया। सबसे परेशान करने वाली बात तो यह है कि पांच लाख से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ता 10 साल या उससे भी कम उम्र के बच्चे हैं और उन्हें अभिभावक की निगरानी के बगैर फेसबुक का इस्तेमाल करने दिया गया, ऐसे में वे विभिन्न खतरों के शिकार हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेसबुक, नाबालिग, यूजर्स