New Delhi:
'टाइम' पत्रिका के मुताबिक दो दिन पहले वीकली वर्ल्ड न्यूज द्वारा दी गई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के 15 मार्च को बंद होने की खबर महज अफवाह है। 'टाइम' पत्रिका ने फेसबुक के करोड़ों प्रशंसकों को ट्विटर पर बताया है कि इसके बंद होने की खबर अफवाह है और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का अस्तित्व इसके बाद भी कायम रहेगा। दो दिन पहले 'वीकली वर्ल्ड न्यूज' ने अपनी खबर में कहा था कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस वेबसाइट को 15 मार्च को बंद करने की घोषणा की है, क्योंकि उनके लिए इस वेबसाइट को संभाल पाना कठिन होता जा रहा है। इस खबर के मुताबिक जुकरबर्ग ने कहा था, फेसबुक नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। इसे संभालने के तनाव से मेरा व्यक्तिगत जीवन बर्बाद हो रहा है, मैं इस पागलपन को खत्म करना चाहता हूं। मुझे पैसों की चिंता नहीं है, मैं बस अपनी पुरानी जिंदगी वापस पाना चाहता हूं। खबर में फेसबुक के तकनीकी मामलों के उपाध्यक्ष अवरात ह्यूमैर्थी के हवाले से कहा गया था कि 15 मार्च के बाद पूरी वेबसाइट बंद हो जाएगी, इसलिए सभी यूजर्स इस पर से 15 मार्च के पहले अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी हटा लें। इस खबर के बाद टाइम पत्रिका ने बताया है कि यह एक अफवाह है और फेसबुक 15 मार्च को बंद नहीं होने जा रही है। टाइम के मुताबिक, वर्ल्ड वीकली, लंबे समय से अपने कटाक्षों के लिए पहचानी जाने वाली पत्रिका, ने दावा किया है कि फेसबुक को चलाना जुकरबर्ग के लिए मुसीबत बन गया है और वह इसे बंद करने जा रहे हैं। मुझे इस स्टोरी की कॉमेडी की प्रशंसा करनी पड़ेगी। अप्रैल फूल बनाने वाली स्टोरी। यह पूरी तरह फिक्शन है। टाइम के अनुसार, फेसबुक बंद नहीं होने जा रहा। हालांकि टाइम ने अपनी इस खबर को न तो कोई स्रोत बताया है और न ही 'वर्ल्ड वीकली' ने 9 जनवरी को दी गई इस खबर के बाद इस संबंध में कोई और खबर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेसबुक, वीकली वर्ल्ड न्यूज, मार्क जुकरबर्ग