विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब नहीं बिकेंगी बंदूकें

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब नहीं बिकेंगी बंदूकें
न्यूयॉर्क: सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपनी वेबसाइट पर निजी बंदूकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह घोषणा खुद फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को की। वेबसाइट 'सीनेट डॉट कॉम' के मुताबिक, जुकरबर्ग ने कहा कि वह अपने नेटवर्क पर निजी हथियारों की बिक्री रोकने की योजना बना रहे हैं।

फेसबुक के उत्पाद नीति की प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने बताया, 'पिछले दो सालों में अधिक से अधिक लोग फेसबुक पर नए उत्पादों का निर्माण और उत्पादों की बिक्री-खरीद करते आ रहे हैं। हम इस संबंध में लगातार विकास, जांच और नए उत्पाद को लॉन्च कर लोगों को इसका बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा हम बिक्री-खरीद की नीतियों में बदलाव कर अपने विकास को प्रदर्शित कर रहे हैं।'

रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबंध वास्तव में उस नीति का विकास करता है, जिसमें पहले से ही गांजा, दवाओं और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक है। इसके साथ ही अब लाइंसेंसी बंदूक विक्रेताओं को बंदूकों से संबंधित पोस्ट डालने की अनुमति नहीं होगी।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बंदूक हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए नए सिरे से प्रयास करने की घोषणा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, इंस्टाग्राम, बंदूकों की बिक्री, मार्क जुकरबर्ग, Facebook, Instagram, Ban On Private Gun Sales, Mark Zukerberg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com