विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2015

साक्षी महाराज का एक और विवादास्पद बयान, हिंदुओं से कहा, चार बच्चे पैदा करें

नई दिल्ली:

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने एक नए विवादास्पद बयान में हिंदू महिलाओं से कहा है कि वे कम से कम चार बच्चे पैदा करें। विपक्षी दलों ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। साक्षी महाराज के इस बयान पर अमित शाह ने कहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है। इस पर कोई कार्रवाई करनी है या नहीं, यह डिसिप्लिनी कमिटी देखेगी।

साक्षी महाराज ने कहा, हमने 'हम दो, हमारा एक' का नारा स्वीकार किया। तब भी इन देशद्रोहियों को संतोष नहीं हुआ है। उन्होंने एक और नारा दे दिया 'हम दो और हमारे...'। उन्नाव से भगवा वस्त्रधारी सांसद ने कल एक धार्मिक सम्मेलन में कहा, 'इसीलिए मैं हिंदू महिलाओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे कम से कम चार बच्चों को जन्म दें। उनमें से एक साधुओं और संन्यासियों को दे दें। मीडिया कह रहा है कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए एक को सीमा पर भेजें।'

साक्षी महाराज ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताकर विवाद खड़ा कर दिया था और इसके लिए उन्हें संसद में माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा था ।

विपक्ष ने साक्षी के इस नए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । जद (यू) ने संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सबसे पहले उसके नेताओं को इसका उदाहरण पेश करना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा, 'क्या भारत की जनसंख्या नीति में बदलाव लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री पिछले 24 घंटे से मौन क्यों हैं? गृह मंत्री, पार्टी अध्यक्ष और वित्त मंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?' उन्होंने पूछा, 'क्या यह नई जनसंख्या नीति है? देश जवाब चाहता है। हम जानते हैं कि कोई जवाब नहीं आएगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साक्षी महाराज, उन्नाव सांसद, बीजेपी सांसद, विवादित बयान, Sakshi Maharaj, BJP MP, Controversial Remarks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com