विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

एटिकेट एक्सपर्ट ने सिखाया छुरी-कांटे से केला खाने का तरीका, देखकर नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- बहुत फ्री टाइम है तुम्हारे पास!

इस क्लिप ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक और मज़ेदार कमेंट्स की लहर भी पैदा की, जिसमें कई यूजर्स ने केले को खाने के लिए कांटे और चाकू का इस्तेमाल करने के तरीके का मजाक उड़ाया.

एटिकेट एक्सपर्ट ने सिखाया छुरी-कांटे से केला खाने का तरीका, देखकर नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- बहुत फ्री टाइम है तुम्हारे पास!
लोगों को हंसा रहा एटिकेट एक्सपर्ट का चाकू-कांटे से केला खाना का तरीका

ब्रिटेन के प्रमुख एटिकेट एक्सपर्ट (Etiquette Expert) यानी शिष्टाचार विशेषज्ञ विलियम हैनसन ने अपने इस दावे से बहस छेड़ दी है कि केला खाने का एक "सही" और "गलत" तरीका होता है. हैनसन के अनुसार, डाइनिंग टेबल पर कांटे और चाकू से केला खाना सही तरीका है, जो कि केवल छीलने और काटने के आम तरीके के विपरीत है. उनकी अपरंपरागत सलाह वायरल हो गई है, जिससे कई लोग हैरान हैं, वहीं कई लोगों को ये गुदगुदा रहा है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "यही एकमात्र तरीका है जिस तरह आपको केला खाना चाहिए." वीडियो में, हैनसन एक प्लेट, कांटा, चाकू और एक पके केले के साथ एक टेबल पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वह अपने ट्यूटोरियल की शुरुआत यह कहकर करते हैं, "नहीं, हम इसे प्राइमेट की तरह उठाकर छीलते नहीं हैं," केला खाने के लिए बर्तनों का इस्तेमाल करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए.

उन्होंने कहा, "इसके बजाय, हम चाकू और कांटे का इस्तेमाल करते हैं. सबसे पहले, एक छोर से जाकर इसे काटें, फिर दूसरे छोर को काटें, चाकू को उसके किनारे पर घुमाएं. फिर छिलके को काटें, छीलें और ऐसे ही खाएं."

यहां वीडियो देखें:

इस क्लिप ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक और मज़ेदार कमेंट्स की लहर भी पैदा की, जिसमें कई यूजर्स ने केले को खाने के लिए कांटे और चाकू का इस्तेमाल करने के तरीके का मजाक उड़ाया. कई ने इसे गैर जरूरी बताया.

एक यूजर ने लिखा, "भाई, आपने पूरी दुनिया की आबादी को नाराज़ कर दिया." दूसरे ने लिखा, "कृपया हमें सिखाएं कि कांटे और चाकू से नारियल कैसे खाया जाता है." तीसरे ने लिखा, "प्रिय विलियम, कोई सज्जन व्यक्ति की तरह पेरासिटामोल कैसे खा सकता है? सादर, सीनोथी."

चौथे ने कहा, "उस बड़ी हवेली में आपके लिए किस तरह के आलसी, बेकार नौकर काम कर रहे हैं, जो आपके केले को परोसने से पहले उसे छीलते भी नहीं?!?? बेतुका!"

ये भी पढ़ें: घर में हाई हील्स पहनकर घूमता दिखा गोल्डन रिट्रीवर, डॉगी को ऐसे देख भड़के यूजर्स, बोले- यह मज़ाक नहीं, चोट लग सकती है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com