England Vs Pakistan 2nd Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान (Eng Vs Pak) के बीच साउथैम्प्टन (Southampton Test) में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए पहला दिन खास नहीं रहा. 126 रन के अंदर ही वो अपने 5 विकेट खो चुका है. इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज सरेंडर करते दिखे. आबिद अली (Abid Ali) ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले शान मसूद (Shan Masood) भी गजब तरीके से आउट हुए. जैम्स एंडरसन (James Anderson) ने उनको एलबीडब्लू आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके आउट का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की. पिच पर गेंद इधर-उधर टर्न ले रही थी. पाकिस्तान को बॉल खेलने में काफी परेशानी हो रही थी. शान मसूद और आबिल अली बल्लेबाजी करने उतरे. जैम्स एंडरसन गेंदबाजी करने आए. सामने शान मसूद खड़े थे. उन्होंने बाहर की तरफ गेंद डाली, बॉल इन स्विंग हुई और स्टम्प्स पर आ गई. उन्होंने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही बॉल पैड्स पर लग गई. अपील होते ही अंपायर ने उंगली उठा दी और शान मसूद आउट हो गए.
देखें Video:
YES JIMMY!
— England Cricket (@englandcricket) August 13, 2020
Live Scorecard & Clips: https://t.co/yjhVDqBbVN#ENGvPAK pic.twitter.com/f9jpsmJhl8
पाकिस्तान (Pakistan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले सत्र में मेजबान तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाये रखा. पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ 139 रन बनाने वाले कप्तान अजहर अली 20 रन पर थे जब बारिश के कारण 10 मिनट पहले लंच ब्रेक लेना पड़ा. लंच के बाद एंडरसन ने उन्हें पवेलियन भेजा जब दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने उनका कैच लपका. वह लंच के अपने स्कोर पर ही आउट हो गए.
असद शफीक (पांच) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और फवाद आलम (0) को क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा. पहले टेस्ट में खराब गेंदबाजी के बावजूद टीम में जगह सुरक्षित रखने वाले एंडरसन ने 15 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये. बता दें, पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. अगर पाकिस्तान यह मैच हारेगा तो सीरीज भी उनके हाथ से निकल जाएगी. 3 टेस्ट मैच की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं