कई बार देखा जाता है कि जब भी हम कभी किसी सफ़र (Travel) पर निकलते हैं तो बीच रास्ते में ही हमारी गाड़ी (Van) ख़राब हो जाती है. ऐसे में हमें लक्ष्य पर पहुंचने में बहुत परेशानी होती है. इस चक्कर में कई बार हमारी ट्रेन (Train) छूट जाती है या फिर कोई पार्टी में हम लेट पहुंज जाते हैं. ठीक एक ऐसा ही वाकया एक दुल्हन (Bride) के साथ हुआ. वो शादी के लिए दूल्हे के पास जा रही थी तभी उसकी गाड़ी ख़राब हो गई. ऐसे में वो बीच सड़क पर ही रोने लगी. तब जाकर पुलिस वालों ने उस दुल्हन की मदद की.
पोस्ट देखें.
ये कहानी है
इंग्लैंड की रहने वाली Lydia Fletcher की. कोरोना के कारण दो बार उसकी शादी टल गई थी, ऐसे में वो इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहती थी. मगर ख़राब गाड़ी होने के कारण उसे परेशानी हो रही थी. इस खबर को वेल्स नॉर्थ एंड मिड के ट्रेफिक पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इश ट्विट को देखकर लोग बहुत इमोशनल हो रहे हैं.
The course of true love never did run smooth...
— Traffic Wales North & Mid #KeepWalesSafe (@TrafficWalesN) August 27, 2021
Our Traffic Officers arrived on scene this afternoon to help assist a bride in a broken down vehicle! 👰
We removed the vehicle while @NWPolice gave her a lift to the ceremony💒
Wishing the bride & groom all the best! pic.twitter.com/aFynbY5NsB
जहां दुल्हन रो रही थी, ठीक उसी समय पुलिस की गाड़ी जा रही थी. दुल्हन को रोता देख पुलिस ने अपनी गाड़ी रोकी और लिफ्ट दिया, जिसके कारण दुल्हन समय पर पहुंच गई.
वीडियो देखें
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल गई. सभी लोग पुलिसवाले को शुक्रिया कह रहे हैं. हालांकि ये ख़बर 28 अगस्त की है, मगर अभी भी वायरल हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं