
खाने की तलाश में घर में घुस गया हाथी और उसका बच्चा
कोयम्बटूर:
आमतौर पर आपने हाथी की खबर उत्पात मचाते देखा या सुना होगा, लेकिन कोयम्बटूर के पेरियानैच्केंपलायम स्थित एक घर में अजीब नजारा देखने को मिला. इस नजारे को जिसने भी देखा वो दंग रह गया. दरअसल, खाने की तलाश में इस घर में एक हाथी घुस गया. हाथी के साथ उसका बच्चा भी था. हैरान करने वाली बात यह है कि हाथी के घर में घुसने की भनक तक किसी को नहीं लगी. हाथी और उसके बच्चे का घर में घुसते हुए वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में कैद इस नजारे में देखा जा सकता है कि भूख से परेशान हाथी उस घर में घुस आता है और खाने की तलाश करता है, लेकिन जब उसे खाना नहीं मिलता तो बिना कुछ नुकसान किए अपने बच्चे के साथ वापस लौट जाता है.
यह भी पढ़ें: इस चाइनीज दंपति के बैग से मिले 200 जिंदा कॉकरोच, एयरपोर्ट पर हड़कंप
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते 30 नवंबर(गुरुवार) का है. इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है. लोगों को यह बात काफी पसंद आ रही है कि बिना कुछ नुकसान किए हाथी वहां से चला जाता है. आमतौर पर यहीं देखने में आता है कि जानवर खाने की चीज नहीं मिलने पर नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है.
VIDEO: खाने की तलाश में घर में घुस गया हाथी और उसका बच्चा
यह भी पढ़ें: इस चाइनीज दंपति के बैग से मिले 200 जिंदा कॉकरोच, एयरपोर्ट पर हड़कंप
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते 30 नवंबर(गुरुवार) का है. इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है. लोगों को यह बात काफी पसंद आ रही है कि बिना कुछ नुकसान किए हाथी वहां से चला जाता है. आमतौर पर यहीं देखने में आता है कि जानवर खाने की चीज नहीं मिलने पर नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है.
VIDEO: खाने की तलाश में घर में घुस गया हाथी और उसका बच्चा
बताया जा रहा है कि उस घर का दरवाजा खुला रह जाने के कारण हाथी और उसका बच्चा उस घर में घुस आए. बता दें कि भारत दुनिया में एशियाई हाथियों की सबसे बड़ी आबादी का घर है.#WATCH: An elephant, along with an elephant calf, enters a house in Coimbatore's Periyanaickenpalayam in search of food, returns without causing any damage (Source: CCTV) pic.twitter.com/GRxpq6CsDr
— ANI (@ANI) December 2, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं