विज्ञापन

90 डिग्री का पुल छोड़िए, इंजीनियरों का ये 'मुजस्सिमा' देख छूट जाएगी हंसी, सड़क के बीचों-बीच लगा दिए बिजली के खंभे

Electric Poles in middle of Road: हाल ही में इंटरनेट पर सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के खंभे का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हैं.

90 डिग्री का पुल छोड़िए, इंजीनियरों का ये 'मुजस्सिमा' देख छूट जाएगी हंसी, सड़क के बीचों-बीच लगा दिए बिजली के खंभे

Sadak ke bich me pole video: हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है और गुस्सा भी. सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए वहां बिजली के खंभे ठीक सड़क के बीचों-बीच लगा दिए गए हैं और इस पर एक शख्स ने ऐसा मजेदार तंज कसा है कि वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

हिमाचल में सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के खंभे (Himachal Pradesh poles on Road Viral Video)

वीडियो में नजर आने वाला शख्स बेहद मजाकिया अंदाज में सिस्टम की खामियों को उजागर करता है. वो कहता है, मैं हरियाणा से सिर्फ ये खंभे देखने आया हूं…अब ये टूरिस्ट प्लेस बन गया है, लोग यहां फोटो खिंचवाने आते हैं, इसी तरह इकोनॉमी बनती है. वह हंसते हुए आगे कहता है, ये खंभे इसलिए लगाए गए हैं ताकि लोगों की ड्राइविंग स्किल का टेस्ट हो सके. सीधा चलोगे तो टकरा जाओगे, टेढ़ा चलोगे तो पास हो जाओगे.

यहां देखें वीडियो

बिजली के पोल पर शख्स का मजेदार तंज (himachal me sadak ke bich me pole video)

यह वीडियो @IndianGems_ नाम के पेज से एक्स (Twitter) पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ लोग वीडियो पर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे सीरियसली लेते हुए प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. वीडियो देख चुके एक यूज़र ने लिखा, ये खंभे वही लोग लगा सकते हैं जिनके दिमाग की वायरिंग ढीली हो. वहीं एक और यूज़र ने कमेंट किया, यहां सबका ड्राइविंग टेस्ट हो रहा है, हर गाड़ी वाला खिलाड़ी है. एक और ने लिखा, इंजीनियर और कॉन्ट्रैक्टर को 21 थप्पड़ों की सलामी देनी चाहिए.

बिजली के खंभे सड़क पर (Electric Poles in middle of road)

भारत में इस तरह के अजीबो-गरीब निर्माण कार्य पहले भी चर्चा का विषय बने हैं. इंदौर का 90 डिग्री वाला ब्रिज, पानी में बहती सड़कें, या बिना दीवारों के टॉयलेट्स. मगर हिमाचल की ये सड़क कुछ ज्यादा ही 'क्रिएटिव' निकली. इस घटना ने ये सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या हमारे यहां प्रोजेक्ट्स की योजना बनाते वक्त सुरक्षा और लॉजिक को नजरअंदाज कर दिया जाता है? 

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com