देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ‘प्रचंड लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत' के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल उसके सहयोगी लगभग 350 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दिख रहे है. एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर विजय हासिल की थी. बीजेपी ने बंगाल में भी शानदार परफॉर्म किया है. पश्चिम बंगाल में भी मोदी लहर दिख रही है और भाजपा राज्य की 42 सीटों में से 18 पर आगे चल रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है. कांग्रेस दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
विवादों के बाद भी जीत गईं प्रज्ञा ठाकुर, मालेगांव धमाकों की आरोपी से लेकर सांसद बनने तक का सफर
आसनसोल (Asansol) में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (abul Supriyo) ने तृणमूल उम्मीदवार (Trinamool Congress Candidate) मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) पर करीब 1.46 लाख मतों की बढ़त हासिल कर ली है. मुनमुन सेन हार देखकर दुखी हो गईं. केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से हारकर उन्होंने कैमरे के सामने दुख प्रकट किया. जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि बाबुल सुप्रियो बढ़त बनाए हुए हैं. आप क्या कहना चाहती है? इस पर मुनमुन सेन ने कहा- 'जो बाकियों को लगता है वही मुझे लगता है. बहुत दुख हो रहा है... दुख, क्योंकि काउंसलिंग अच्छा नहीं जा रहा है.' सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO:
#WATCH TMC Candidate from Asansol, Moon Moon Sen reacts on present trends,she is trailing BJP candidate Babul Supriyo by over 65,000 votes. #WestBengal pic.twitter.com/LFYfTTMMzb
— ANI (@ANI) May 23, 2019
निवर्तमान 16वीं लोकसभा में तृणमूल के पास पश्चिम बंगाल से 34 सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास केवल दो सीटें हैं. कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चे के पास दो-दो सीटें हैं. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में जीत की ओर बढ़ रहे उम्मीदवारों को बधाई दी और नतीजों की समूची समीक्षा की जरूरत पर जोर दिया. ममता ने ट्वीट किया, 'विजेताओं को बधाई. लेकिन हारने वाले सभी पराजित नहीं हैं. हमें समूची समीक्षा करनी है और फिर हम आप सभी के साथ अपने विचार साझा करेंगे. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट का मिलान पूरा होने दीजिए.'
Election Results 2019: राहुल गांधी ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री सहित ये 30 दिग्गज नेता हुए धराशायी
पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'आपने फकीर की झोली उम्मीदों से भर दी है. हमने नये भारत के निर्माण के लिये जनादेश मांगा था और लोगों ने हमें इसके लिये आशीर्वाद दिया है.'
उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ खचाखच भरे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत में पहली बार मतदान का प्रतिशत इतना रहा है और अब दुनिया को भारतीय लोकतंत्र की ताकत को पहचानना होगा.' उन्होंने यह भी कहा कि ‘मेरे जीवन का हर पल' और ‘मेरे शरीर का हर कण' देश की भलाई के लिये समर्पित है. उन्होंने विरोधी दलों से भी चुनाव अभियान की कटुता को भुलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा ,‘‘हमें आगे बढना होगा. हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा, विरोधियों को भी . हमें देश के हित में काम करना है .''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं