सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद खास वजह से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स को सड़क के बीच में अपनी साइकिल पर कुछ स्टंट करते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो ऐसा है कि आपके चेहरे पर निश्चित रूप से मुस्कान ला देगा. ट्विटर पर इस वीडियो को करीब एक लाख बार देखा जा चुका है.
वीडियो में आप बुजुर्ग शख्स को साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं. उन्हें एक साथ अपनी साइकिल पर स्टंट करते भी देखा जा सकता है. आप देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग शख्स हैंडल को बिना हाथों से पकड़े साइकिल को चला रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, मानो कोई टीनेजर लड़का सड़क पर मस्ती कर रहा है.
देखें Video:
Enjoy every moment ❤️ pic.twitter.com/sOujOxmEfD
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 29, 2022
ऐसा लगता है कि वीडियो उसी सड़क को पार कर रहे किसी शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. यह क्लिप इस बात का सबूत है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जीवन खूबसूरत है. दूसरे ने लिखा- सुपर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं