
पुलिस(Police) जनता के लिए ही होती है. जनता की सभी ज़रूरतों का ध्यान पुलिस रखती है. कभी अपराधियों (Criminals) से हमें पुलिस बचाती है तो कभी हमारी सुरक्षा (Safety) में अपनी जान भी दे देती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कैसे जनता की मदद कर रहे हैं. इसके लिए वो अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. मामला ये है कि एक गाड़ी में आग लग जाती है. इस गाड़ी में एक बुजुर्ग दंपति बैठे रहते हैं. वो गाड़ी में फंसे रहते हैं. तभी फायर बिग्रेड की टीम आती है और दंपति को बचाती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई फायर ब्रिगेड टीम के साथ पुलिसकर्मी की तारीफ करता है.
वीडियो देखें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फायर ब्रिगेड टीम एक बुजुर्ग दंपति को बचा रही है. ये वीडियो इतना मार्मिक है कि हरकोई इसे शेयर कर रहा है. सभी लोग पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं.
मामला क्या है?
मामला ये है कि 92 वर्षीय केन विलियमसन और उनकी 90 वर्षीय पत्नी जोन कार से कहीं जा रहे थे. तभी उनकी कार को कोई पीछे से टक्कर मारता है, जिसके बाद कार में आग लग गई. तभी मौके पर फायर पर फायर ब्रिगेड की टीम आती है और दंपत्ति को बचा लेती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं