विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

फेसबुक पर डच युवती की दुःखभरी दास्तां : भारतीय पूर्व पति ने दो साल की बेटी को कर लिया अगवा

फेसबुक पर डच युवती की दुःखभरी दास्तां : भारतीय पूर्व पति ने दो साल की बेटी को कर लिया अगवा
नई दिल्ली: हिन्दी फिल्मों के दर्शक आमतौर पर हर प्रेमकहानी का सुखद अंत देखने के आदी हैं, लेकिन असलियत इससे कुछ अलग होती है, यानी सभी प्रेमकहानियों का अंत सुखद नहीं होता... एम्सटर्डम में रहने वाली इस युवती पर यकीन करें, तो उसकी प्रेमकहानी तो उसके लिए सारी उम्र का सबसे डरावना सपना बनकर रह गई है...

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के 'ह्यूमन्स ऑफ एम्सटर्डम' पेज पर पांच भाग में शेयर की गई आपबीती में नाडिया ने बताया कि कैसे उसकी शादी एक ऐसे शख्स से हो गई, जो कथित रूप से उसके साथ मार-पीट तो करता ही था, तलाक के बाद वह उनकी दो साल की बेटी को अगवा कर अपने साथ मुंबई ले गया, और वह तभी से अपनी बेटी को वापस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है...

नाडिया ने कहा, "जिस दिन हमारी शादी हुई, सब कुछ बदल गया..." नाडिया के मुताबिक, शादी से पहले "वह मेरा बहुत ध्यान रखता था, और हमेशा मुझे बेहद ऊंचा दर्जा देता था..."

नाडिया और बेहद प्यार करने वाले उसके ब्वॉयफ्रेंड ने वर्ष 2011 में शादी की थी, और उसके तुरंत बाद वह 'हुक्म चलाने वाले' पति में तब्दील हो गया... नाडिया कहती हैं, "शादी होने से पहले वह मुझसे कहा करता था कि मैं बहुत खूबसूरत हूं, और मेरी बहुत तारीफ किया करता था, लेकिन जब हमारी शादी हो गई, तब वह मुझसे कहता था कि मैंने घटिया पोशाक पहनी है, और इस तरह उसने धीरे-धीरे मेरा आत्मविश्वास खत्म करना शुरू कर दिया..."

वह भारतीय व्यापारी था, सो, दोनों बार-बार मुंबई आया करते थे... इस बात ने भी उनके रिश्ते पर असर डाला... तीन साल की शादी के बाद जब उनकी पहली संतान, बेटी इनसिया, पैदा हुई, तो हालात ज़्यादा बिगड़ गए...

नाडिया कहती हैं, "जब मैंने इनसिया को जन्म दिया, वह सिर्फ चार दिन बाद बच्ची के साथ मुझे अकेला छोड़कर चला गया... हमारी बेटी के पैदा होने के छह हफ्ते बाद मुंबई आना-जाना फिर शुरू हो गया, लेकिन वह बेहद मुश्किल था... नवजात बच्चे के साथ सफर करना बहुत ज़्यादा थका दिया करता था, और जब तक इनसिया छह महीने की हुई, हम छह से भी ज़्यादा बार भारत जा चुके थे..."

नाडिया के मुताबिक, उसके पति ने बच्ची को पालने में कभी मदद नहीं की... वह कहती हैं कि उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि वह शादीशुदा होने के बावजूद अकेली ही बच्ची को पाल रही हैं... इसके अलावा बच्ची के बाद नाडिया का पति गाली-गलौज भी करने लगा, और शारीरिक हिंसा भी, लेकिन इस बारे में नाडिया ने किसी को नहीं बताया...

नाडिया लिखती हैं, "जब भी वह मेरे साथ मार-पीट करता था, अगले दिन आकर हमेशा अफसोस जताता था, माफी मांगता था, और कहता था कि सारी गलती उसकी की थी... वह वादा करता था कि वह बदल जाएगा... वह कहता था कि इंसान के तौर पर मैं उससे कहीं बेहतर हूं, और इसलिए मुझे उसे माफ कर देना चाहिए... मैं तब भी हमारी परीकथा जैसी प्रेमकहानी में यकीन करती थी, सो, मैं उसे मौके देती गई, लेकिन जो आदमी एक बार आप पर हाथ उठा देता है, वह बार-बार हाथ उठाएगा ही..."

इसके बाद नाडिया ने तलाक के लिए अर्ज़ी दाखिल कर दी, लेकिन पति को उनकी बेटी से मुलाकात करने से कभी नहीं रोका, और चाहती थी कि वह इनसिया की ज़िन्दगी का हिस्सा बना रहे...

नाडिया ने लिखा, "एक दिन वह आया, और इनसिया को अपनी गोद में बिठाकर बोला कि वह अपने दोस्तों को भेजेगा, ताकि वे मुझे मार डालें... मैं उसकी तरफ गई, और इनसिया को उसकी गोद से लेकर सीधे पुलिस स्टेशन गई, और शिकायत दर्ज करवाई..." लेकिन इसके बाद भी धमकियां मिलनी बंद नहीं हुईं... यहां तक कि नाडिया को अपनी कार के नीचे जीपीएस ट्रैक एंड ट्रेस उपकरण भी लगा मिला... पुलिस ने नाडिया के शरीर पर AWARE सिस्टम भी लगाया, ताकि कोई एमरजेंसी होने पर पुलिस जल्द से जल्द उसके पास पहुंच सके...

नाडिया कहती हैं, "इसके बाद के महीनों में हमारे बीच कानूनी मुकदमे चलते रहे, लेकिन इस दौरान मेरी कार के नीचे ट्रैक एंड ट्रेस उपकरण लगे मिलते रहे... वह मुकदमे हारता रहा, और जज ने तय किया कि मैं हमारी बेटी की प्रमुख कस्टोडियन बनूं तथा कानूनी रूप से उसकी देखभाल करूं... इससे उसके अहम को चोट पहुंची, और इसके जवाब में उसने लोगों को बताना शुरू किया कि मैं हमारी बेटी के साथ बुरा बर्ताव करती हूं... मैं हर समय डरी रहने लगी, और उसका मकसद मुझे तोड़ देना था..."

इसके बाद कुछ वक्त तक सब कुछ शांत दिखने लगा, लेकिन 29 सितंबर को नाडिया की सबसे बुरी आशंका सच साबित हो गई... इनसिया को अपनी मां के पास छोड़कर नाडिया कहीं जा रही थीं कि अचानक उन्हें भतीजे का फोन आया कि कुछ लोग उनकी बेटी को छीनकर ले गए हैं...

वह कहती हैं, "तभी से मेरी ज़िन्दगी बुरे सपने जैसी बनकर रह गई है... ज़िन्दगी में कभी-कभी आपका दिन बुरा बीतता है, लेकिन जब आप अगले दिन सोकर उठते हैं, सब ठीक हो चुका होता है, लेकिन मेरा बुरा सपना खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है..."

नाडिया को जानकारी मिली कि उसका पूर्व पति इनसिया को पहले जर्मनी और फिर भारत ले गया था... वह बताती हैं, "जिस दिन से वह अगवा हुई है, मैं अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पाई हूं... मेरी लाख कोशिशों के बावजूद वह (पूर्व पति) मेरी दो साल की बेटी से मेरी बात नहीं करवाता..."

अब अपनी बेटी को तलाशने तथा उसे वापस हासिल करने के लिए नाडिया ज़मीन-आसमान एक किए हुए है... वह बताती हैं, "विदेश मंत्रालय तथा हॉलैंड सरकार के साथ मिलकर हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि इनसिया को वापस पाया जा सके... हर रोज़ सुबह से रात तक मैं इसी के लिए काम कर रही हूं, और मैं तब तक नहीं रुकूंगी, जब तक मैं अपनी बेटी को वापस अपनी बांहों में नहीं पा लेती..."

नाडिया की पूरी कहानी नीचे इन फेसबुक पोस्टों में पढ़ें...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्यूमन्स ऑफ एम्सटर्डम, मां-बेटी, फेसबुक, भारतीय पति, बेटी का अगवा, नाडिया, इनसिया, Humans Of Amsterdam, Mother Daughter, Mom And Daughter, Facebook, Nadia, Insiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com