विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2018

मस्ती-मस्ती में गर्म पानी से भरी वॉशिंग मशीन के अंदर घुस गया बच्चा, फिर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

Dubai के अजमान में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. अजमान में अपने घर में एक वाशिंग मशीन में फंसने के बाद एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई.

मस्ती-मस्ती में गर्म पानी से भरी वॉशिंग मशीन के अंदर घुस गया बच्चा, फिर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
Dubai के अजमान में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. अजमान में अपने घर में एक वाशिंग मशीन में फंसने के बाद एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. वॉशिंग मशीन में गर्म पानी भरा हुआ था जिसमें बच्चा डूब गया. लड़का अल रवाडा में अपने घर पर अपनी दादी व चाचा के साथ था, तभी अचानक वह लांड्री कमरे की तरफ चला गया.

Google पर सर्च करते हैं 'Idiot' तो सामने आता है ये रिजल्ट, सुंदर पिचाई ने दी ये सफाई

खलीज टाइम्स की पुलिस अधिकारी के हवाले से गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वह फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया और जिसके बाद मशीन ने धुलाई शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि ऐसा हो सकता है बच्चा उत्सुकतावश वॉशिंग मशीन चला गया हो और अंदर फंस गया हो. उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद मशीन चलने लगी व बच्चा डूब गया.

शख्स के पास मैसेज आया- राहुल गांधी का फोन आएगा, जैसे ही बजी घंटी तो पूछा ये सवाल

बच्चे को उसकी मां जब उसे उसकी दादी के घर लेने आई तब घटना का पता चला. बच्चे के चाचा ने वॉशिंग मशीन का दरवाजा तोड़कर बच्चे का शव निकाला. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

देखें VIDEO: दुबई में सोने के आभूषणों पर टैक्स, देश में असर​


(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: