विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

प्लेन के भीतर 'शराबी' यात्री को कुछ इस तरह से काबू में किया गया...

प्लेन के भीतर 'शराबी' यात्री को कुछ इस तरह से काबू में किया गया...
प्लेन में सीट बेल्ट और टेप से बंधे शराबी यात्री के हाथ-पांव
हॉन्गकॉन्ग से रूस के व्लादिवोस्तोक जाने वाले एक हवाई जहाज़ में बैठे यात्री को उस समय सीट बेल्ट से बांधकर रखना पड़ा जब वो शराब के नशे के कारण आवेग में आ गया।

सोमवार को साईबेरिया एयरलाइंस के इस फ्लाइट में इस यात्री को शराब के नशे में अस्थिर पाया गया। इस व्यक्ति को शराब पीने के बाद लगातार चक्कर आ रहे थे।

शराब के असर से ये व्यक्ति इतना उत्तेजित हो गया था कि वो लगातार गालियां बक रहा था और साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को अपमानित कर रहा था। प्लेन में बैठे अन्य यात्रियों ने पहले तो उसके इस व्यवहार को थोड़े समय के लिए बर्दाश्त किया और जब वो नहीं माना तो लोगों ने सीट बेल्ट और टेप की मदद से उसके हाथ-पांव बांध दिये।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि जब ये यात्री होश में आया तब उस पर सिर्फ़ शराब का नशा हावी नहीं था बल्कि सहयात्रियों द्वारा दी गई सज़ा का भी असर था।

देखें पूरा वीडियो यहां :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शराब, शराबी यात्री, सीटबेल्ट, हवाईजहाज़, Liquor, Drunk Passenger, Seat Belt, Plane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com