
इस शख्स ने बर्फ से जमीं नदी में की स्केटिंग.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस शख्स ने बर्फ से जमीं नदी में की स्केटिंग.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये वीडियो अमेरिका के यूटाह के पाइनव्यू डैम में शूट किया गया है.
ये वीडियो अमेरिका के यूटाह के पाइनव्यू डैम में शूट किया गया है. ये डेम ठंड की वजह से बर्फ से जमा हुआ है. ये वीडियो क्लिप काफी डरावनी नजर आती है. स्केटर ने बर्फ में उतरने से पहले पूरी एहतियाद बरती है.
जस्टिन मैकफारलैंड ने कहा- ''आप देख सकते हैं कि स्केटर ने लाइफ जैकेट पहनी है जो दो स्क्रू ड्राइवर से कंसी हुई है. अगर बर्फ की नदी में कुछ हलचल होती है तो लाइफ जैकेट अपना काम करना शुरू कर देगी. ये 4 इंच मोटी है. जो स्केटर को सही सलामत बचाने में सक्षम है.''
यहां देखें वीडियो-
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 हजार व्यूज मिले हैं वहीं फेसबुक पर अब तक 56,500 व्यूज मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं