विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2018

Viral Video: 'बर्फ की नदी' पर दौड़ता दिखा ये शख्स, देखने वालों के उड़ गए होश

यूटाह का एक शख्स बर्फ से जमीं नदी में स्केटिंग करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Viral Video: 'बर्फ की नदी' पर दौड़ता दिखा ये शख्स, देखने वालों के उड़ गए होश
इस शख्स ने बर्फ से जमीं नदी में की स्केटिंग.
नई दिल्ली: अमेरिका में जोरों की ठंड पड़ रही है. सड़कों से लेकर नदियों तक बर्फ जमीं पड़ी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. यूटाह का एक शख्स बर्फ से जमीं नदी में स्केटिंग करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. NDTV को जस्टिन मैकफारलैंड (जिन्होंने ये वीडियो बनाया है) ने कहा- ''मुझे पता था, ये वीडियो काफी वायरल होगी.'' उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.

ये वीडियो अमेरिका के यूटाह के पाइनव्यू डैम में शूट किया गया है. ये डेम ठंड की वजह से बर्फ से जमा हुआ है. ये वीडियो क्लिप काफी डरावनी नजर आती है. स्केटर ने बर्फ में उतरने से पहले पूरी एहतियाद बरती है. 

जस्टिन मैकफारलैंड ने कहा- ''आप देख सकते हैं कि स्केटर ने लाइफ जैकेट पहनी है जो दो स्क्रू ड्राइवर से कंसी हुई है. अगर बर्फ की नदी में कुछ हलचल होती है तो लाइफ जैकेट अपना काम करना शुरू कर देगी. ये 4 इंच मोटी है. जो स्केटर को सही सलामत बचाने में सक्षम है.''

यहां देखें वीडियो-
 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 हजार व्यूज मिले हैं वहीं फेसबुक पर अब तक 56,500 व्यूज मिल चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com