विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

'एक और कोशिश' यही है जिंदगी की हर समस्या का हल, वायरल Video में डॉगी की क्यूट कोशिश आपको भी करेगी इंस्पायर

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में प्यारा सा डॉगी अपनी मंजिल को पाने के लिए लगातार कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्यूट से डॉगी का एडोरेबल वीडियो आपको जिंदगी की हर परेशानी से उबरने में मदद कर सकता है.

'एक और कोशिश' यही है जिंदगी की हर समस्या का हल,  वायरल Video में डॉगी की क्यूट कोशिश आपको भी करेगी इंस्पायर
डॉगी का यह वायरल Video देगा ज़िंदगी की बड़ी सीख

सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, जो जिंदगी की बड़ी सीख दे जाते हैं. ये वीडियोज़ क्यूट होने के साथ-साथ बहुत ही इंस्पिरेशनल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में प्यारा सा डॉगी अपनी मंजिल को पाने के लिए लगातार कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्यूट से डॉगी का एडोरेबल वीडियो आपको जिंदगी की हर परेशानी से उबरने में मदद कर सकता है.

यहां देखें वीडियो

डॉगी की इस कोशिश ने जीता सबका दिल

हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई मुश्किल वक्त जरूर आता है. ऐसे में कुछ लोग मुश्किलों का सामना कर आगे निकल जाते हैं और कुछ मुश्किलों के सामने घुटने टेक देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप इंस्पायर होंगे. यह वीडियो एक छोटे से क्यूट डॉगी का है, जो घर की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सीढ़ियां छोटे से इस डॉगी से बड़ी हैं. वो लगातार कोशिश करता रहा और बार-बार नाकामयाब होता रहा, लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब डॉगी की कोशिश कामयाब हो गई और वो सीढ़ियों पर चढ़कर मंज़िल पर पहुंच गया. वजह ये कि तमाम मुश्किलों के बाद भी डॉगी ने हार नहीं मानी और कोशिश करता रहा. सोशल मिडिया पर इस कोशिश ने हर किसी का दिल छू लिया. 

कछुए और चिम्पांजी की अनोखी दोस्ती को देखकर याद आया गाना- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे....'

हर समस्या का हल है, 'एक और कोशिश '

अक्सर जानवरों के क्यूट और इंस्पायरिंग वीडियोज़ शेयर करने वाले आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दिमाग ने कहा कि अब गिव अप कर देते हैं, दिल ने कहा एक और कोशिश करते हैं और डॉगी अपनी मंजिल पर पहुंच गया. 12 सेकंड के वीडियो में जीवन की हर बड़ी समस्या का हल है, 'एक और कोशिश'.  इंटरनेट पर इस इंस्पायरिंग वीडियो को नेटिजेंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कोशिश-कोशिश-कोशिश मिलेगी जीत'. वहीं एक बार ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'हमारे हार मानते हैं तो दिमाग साथ छोड़ देता है'. ज्यादातर ट्विटर यूजर्स इसे क्यूट और एडोरेबल बता रहे हैं.

करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ डिनर के लिए निकलींं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com