विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

बारिश में ठंड से कांप रहा था आवारा कुत्ता, पास खड़ी महिला ने किया कुछ ऐसा... देखें Viral Video

एक महिला की आवारा कुत्ते (Stray Dog) के प्रति दयालुता का वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो रहा है. तुर्की (Turkey) में फिल्माए गए वीडियो में एक महिला को बारिश में कांपते हुए कुत्ते (Dog Shivering) को अपना स्कार्फ देते हुए दिखाया गया है.

बारिश में ठंड से कांप रहा था आवारा कुत्ता, पास खड़ी महिला ने किया कुछ ऐसा... देखें Viral Video
बारिश में ठंड से कांप रहा था आवारा कुत्ता, देख महिला ने किया कुछ ऐसा... देखें Video

एक महिला की आवारा कुत्ते (Stray Dog) के प्रति दयालुता का वायरल कृत्य पिछले साल वायरल (Viral Video) हुआ था. अब, उस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर फिर से छाया हुआ है और इसने हजारों दिलों को फिर से छू लिया है. तुर्की (Turkey) में फिल्माए गए वीडियो में एक महिला को बारिश में कांपते हुए कुत्ते (Dog Shivering) को अपना स्कार्फ देते हुए दिखाया गया है.

Ladbible की खबर के अनुसार, महिला की पहचान डुगू एल्मा के रूप में हुई थी. वीडियो में, वह बारिश से खुद को बचाने के लिए एक खाली जगह पर खड़ी थी. वो खड़े-खड़े कुत्ते को ठंड में कांपते हुए देखती है, जिसके बाद वो धीरे से स्कार्फ कुत्ता उढ़ाते देखा गया, जिसने दिल जीत लिया. पिछले साल जनवरी में ऑनलाइन पोस्ट किए गए इस फुटेज ने एल्मा को काफी प्रशंसा और सराहना मिली.

आज सुबह, वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया. उन्होंने लिखा, 'भगवान आपकी संपत्ति को नहीं देखता है, लेकिन वह आपके दिल और कर्मों को देखता है.'

देखें Video:

24 अगस्त को इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसके अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इंसानियत अभी भी जिंदा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस महिला का दिल सोने का होगा.'

द डोडो से बात करते हुए एल्मा ने कहा था, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह रिकॉर्ड हो रहा है. मुझे उस वक्त जो ठीक लगा वो मैंने किया.'

उन्होंने आगे कहा, 'मौसम बहुत ठंडा था. मैं सहन नहीं कर पाई, जब मैंने उसे कांपते हुए देखा. मैं कल्पना नहीं कर सकती थी, कि मेरे कार्यों को ध्यान मिलेगा. मैं काफी आश्चर्यचकित हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com