विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

जब कुत्ते ने मालिक के शरीर पर लेटकर उन्हें रखा गर्म, और ठंड से बचाई जान...

जब कुत्ते ने मालिक के शरीर पर लेटकर उन्हें रखा गर्म, और ठंड से बचाई जान...
शिकागो: अमेरिका में एक कुत्ते ने 24 घंटे तक भीषण ठंड में अपने 64-वर्षीय मालिक के ऊपर लेटे रहकर उन्हें ठंड से मरने से बचा लिया. कुत्ते का मालिक गिरने और गर्दन की हड्डी टूट जाने के कारण एकदम अपंग हालत में पड़ा था.

बॉब पेतोस्की नववर्ष की पूर्व संध्या पर जलाने के लिए लकड़ियां एकत्र कर रहे थे और उस समय मिशिगन में अपने फार्महाउस में अकेले थे. फिएस्टा बॉल उत्सव के दौरान पांच-वर्षीय गोल्डन रिट्रीवर केल्सी अपने मालिक बॉब के साथ थी. उसी समय बॉब ने फायरप्लेस के लिए लकड़ियां लेने के लिए घर से बाहर जाने का फैसला किया. वह अपनी पेंट, स्लीपर और केवल कमीज पहने बाहर चले गए, लेकिन वह मुश्किल से 15 फुट ही चले होंगे कि अचानक फिसल गए और गिर पड़े. इसके बाद वह वहां से उठ नहीं पाए.

उस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही थी. पेतोस्की न्यूज ने बॉब के हवाले से बताया, "मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन मेरा सबसे करीबी पड़ोसी भी करीब एक चौथाई मील की दूरी पर था और रात के साढ़े दस बजे हुए थे, लेकिन उस समय मेरी केल्सी वहां आ गई..."

उन्होंने बताया, "सुबह होने तक मेरी आवाज़ जा चुकी थी और मैं मदद के लिए चिल्ला भी नहीं सकता था, लेकिन केल्सी ने भौंकना बंद नहीं किया..." अगले 20 घंटे बॉब बर्फ में पड़े रहे और तापमान काफी नीचे चला गया. बॉब ने बताया कि केल्सी उनके उपर लेटी रही और उनके शरीर को गर्म रखने में मदद की. वह उन्हें जगाए रखने के लिए उनके चेहरे तथा हाथों को चाटती भी रही.

बॉब के अनुसार, "केल्सी मदद के लिए लगातार भौंकती रही, लेकिन मेरे पास से नहीं हटी..." करीब 19 घंटे बर्फ में पड़े रहने के बाद बॉब की चेतना जाती रही, लेकिन केल्सी ने तब तक भौंकना जारी रखा, जब तक उनके पड़ोसी रिक वहां नहीं पहुंच गए.

बॉब ने बताया, "रिक ने नए साल के पहले दिन शाम साढ़े छह बजे मुझे पड़े हुए पाया..." फिर पड़ोसी से फोन पर पिता की हालत पता चलने पर उनकी बेटी जेनी ग्रोस प्वाइंट से उनके घर पहुंची.

मैकलारेन नार्दर्न मिशिगन अस्पताल में न्यूरो सर्जन चेम कोलेन ने उनके कई आपरेशन किए और बताया कि उनके कुत्ते ने उनकी जान बचाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुत्ते ने बचाई जान, गोल्डन रिट्रीवर केल्सी, बॉब पेतोस्की, वफादार कुत्ता, Dog Saves Owner, Golden Retriever, McLaren Northern Michigan, Loyal Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com