यह ख़बर 06 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

...तब लादेन को दबोच लेता अमेरिकी कुत्ता

खास बातें

  • यदि 11 सितंबर 2001 के हमलों का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भागने की कोशिश करता तो यह कुत्ता उसे दबोच लेता।
वाशिंगटन:

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाली अमेरिकी नौ सेना के सील कमांडो की टीम अभियान को अंजाम देने के लिए अपने साथ एक प्रशिक्षित कुत्ता भी लेकर गई थी। यह कुत्ता न सिर्फ विस्फोटकों का पता लगाने के लिए था बल्कि हमले के समय भागने की सूरत में लादेन सहित किसी भी संदिग्ध को दबोच लेने का काम भी करता। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार 79 कमांडो की टीम रविवार को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में लादेन के खिलाफ गुप्त अभियान चलाने के लिए अपने साथ सेना का एक कुत्ता भी लेकर गई थी। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि लादेन के खिलाफ 40 मिनट तक चले हेलीकॉप्टर अभियान में इस कुत्ते की क्या भूमिका थी लेकिन यह संभवत: विस्फोटकों हथियारों का पता लगाने या भागने की सूरत में संदिग्धों को धर दबोचने के लिए ले जाया गया था। खबरों में कहा गया है कि यदि 11 सितंबर 2001 के हमलों का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भागने की कोशिश करता तो यह कुत्ता उसे दबोच लेता। इस कुत्ते की नस्ल के बारे में पता नहीं चल पाया है। प्रतीत होता है कि अभियान के दौरान उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह अपनी टीम के साथ वापस लौट गया। सेना के इस कुत्ते की पहचान 79 नेवी सील्स की तरह गुप्त ही रहेगी लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह जर्मन शेफर्ड या बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल का हो सकता है जिसमें गंध को भांपने की जबर्दस्त शक्ति होती है। न्यूयार्क टाइम्स ने सेना द्वारा दी गयी जानकारी के हवाले से कहा कि कुत्ते की घ्राण शक्ति काफी प्रबल थी वह बेहद चुस्त दुरस्त साहसी ताकतवर बुद्धिमान और हर वातावरण में खुद को ढालने में सक्षम था। ऐबटाबाद में ले जाये गये इस कुत्ते के शरीर की हिफाजत के लिये उसे विशेष कवच पहनाया गया था जिसमें रात के वक्त देखने में सक्षम अल्ट्रा-रेड कैमरे लगे थे। दे डेली की रिपोर्ट के अनुसार दुश्मन को वह तीन किलोमीटर की दूरी से ही सूंघ कर पता लगाने में सक्षम था। जर्मन और बेल्जियन नस्ल के कुत्ते मनुष्य से दोगुना रफ्तार से दौड़ सकते हैं। ऐसे में लादेन भागता तो गेट से अधिक नहीं जा सकता था। अमेरिकी सेना में प्रशिक्षित कुत्तों की काफी अहमियत है। समझा जाता है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 500 से अधिक प्रशिक्षित कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमाण्डर जनरल डेविड पेट्रास की वाहवाही ये कुत्ते लूट चुके हैं। अमेरिकी सेना में इस समय तकरीबन 2800 कुत्ते हैं। पूर्व विशेष अभियानों और खुफिया सेवा के लोगों की टीम हालो कापरेरेशन के अध्यक्ष ब्रैड बार्कर को अमेरिका मीडिया ने यह कहते हुए बताया है (कुत्ते) सेंसर ड्रोन यूएवी और इसी तरह की अत्याधुनिक सुरक्षा प्रौद्योगिकी से बेहतर जैविक रासायनिक अथवा रेडियोधर्मी परमाणु अथवा विस्फोटक तत्वों का पता लगा सकते हैं। सील के कुत्तों को तो किसी कमाण्डो की तरह कड़े प्रशिक्षण से गुजरना होता है। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार पिछले साल सील ने 20-20 हजार डॉलर की कीमत वाली चार सुरक्षा जैकेट अपने कुत्तों के लिए खरीदी थीं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com