विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

गली के कुत्ते को पीटना पड़ा महंगा! थाने में मुकदमा दर्ज

गली के कुत्ते को पीटना पड़ा महंगा! थाने में मुकदमा दर्ज
वाराणसी: काशी की सड़कों पर अगर आप राह चलते किसी आवारा कुत्ते को पीट रहे हैं तो हो जाएं सावधान... नहीं तो दर्ज हो सकता है मुकदमा! ऐसा ही वाकया तब हुआ जब एक पार्क के पास कुछ लोग सड़क के कुत्ते की पिटाई लोहे के रॉड और डंडे से करने लगे!

वहां से गुजर से राहगीर अशोक भट्टाचार्य की नजर जब इस वाकये पर पड़ी तो फिर क्या था... जानवरों से प्रेम करने वाले अशोक अपने आप को संभाल नही पाए और कुत्ते को बचाने के लिए लोगों से अनुरोध करने लगे लेकिन उनके बात को कोई क्यों मानता! दुखी अशोक ने थाने का रुख कर लिया और पुलिस से भी काफी जद्दोजहद के बाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया।

अशोक बेजुबान कुत्ते को पीटे जाने को लेकर इतना दुखी थे कि उन्होंने सीधे थानाध्यक्ष से संपर्क किया। पुलिस को भी जब यह समझ में आया कि जानवरों से प्रेम करने वाले अशोक सही कह रहे हैं तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

ध्यान रहे पशु अधिनियम के तहत दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा और अर्थ दंड भी हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dog Beat, Police FIR, पुलिस फआईआर, कुत्ते को पीटा